Naukri 2021 : डॉक्टरों व नर्सों की नियुक्ति के लिए बोकारो में BSL का इंटरव्यू, ऐसे हो रही है नियुक्ति, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
Naukri 2021, BSL SAIL News, बोकारो न्यूज : झारखंड के बोकारो जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोरोना के उपचार के लिए गैसियस ऑक्सीजन (जीओएक्स) की सुविधा से लैस बेडों की संख्या बीएसएल-सेल में बढ़ायी जायेगी. इसके लिए बीएसएल-सेल में डॉक्टर और नर्सों की बहाली हो रही है. आज इंटरव्यू है. सीधे इंटरव्यू के जरिए नियुक्ति की जायेगी.
Naukri 2021, BSL SAIL News, बोकारो न्यूज : झारखंड के बोकारो जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोरोना के उपचार के लिए गैसियस ऑक्सीजन (जीओएक्स) की सुविधा से लैस बेडों की संख्या बीएसएल-सेल में बढ़ायी जायेगी. इसके लिए बीएसएल-सेल में डॉक्टर और नर्सों की बहाली हो रही है. आज इंटरव्यू है. सीधे इंटरव्यू के जरिए नियुक्ति की जायेगी.
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएसएल ने अतिरिक्त बेड के साथ-साथ डॉक्टरों और नर्सों को अनुबंध पर बहाल करने के लिए विज्ञापन निकाला था. बोकारो जनरल हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्सों के 60 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए साक्षात्कार लिया जा रहा है. नर्स या डॉक्टर के पद पर आवेदन के इच्छुक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. नर्स व डॉक्टर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा.
डॉक्टर के लिए 30 और नर्स के लिए 30 पद हैं. नियुक्ति का स्थान बोकारो जिला (झारखंड) होगा. डॉक्टर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस पास होना जरूरी है. साथ ही मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. नर्स के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को बीएससी (नर्सिंग) या 10+2 इंटर साइंस से पास होने के साथ तीन वर्षीय जीएनएम डिप्लोमा हो. डॉक्टर को 5000 रुपए प्रतिदिन (8 घंटे की ड्यूटी के लिए) और नर्स को 1000 रुपए प्रतिदिन (8 घंटे की ड्यूटी के लिए) वेतनमान मिलेगा. कॉन्ट्रैक्ट पर और भी डॉक्टरों की बहाली का विज्ञापन जल्द निकाला जाएगा. बोकारो के BSL में डॉक्टरों व नर्सों की नियुक्ति के लिए का इंटरव्यू शुरू तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted By : Guru Swarup Mishra