Naukri 2022: झारखंड के बोकारो जिले के फुसरो नगर क्षेत्र अंतर्गत अंबेदकर कॉलोनी निवासी आकाश गोयल को अमेजन कंपनी की ओर से 45 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर किया गया है. इससे घर-परिवार में खुशी की लहर है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आपको बता दें कि आइआइटी बीएचयू में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र आकाश के पिता किराना दुकान चलाते हैं और मां गृहिणी हैं. बहन पलामू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.
आइआइटी बीएचयू में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के हैं छात्र
बोकारो के फुसरो नगर क्षेत्र अंतर्गत अंबेदकर कॉलोनी निवासी आकाश गोयल अभी आइआइटी बीएचयू में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं. उनके पिता प्रकाश गोयल फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस में किराना शॉप चलाते हैं और मां वीणा गोयल गृहिणी हैं. बहन रोशनी गोयल पलामू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.
आकाश ने डीएवी ढोरी से किया है मैट्रिक
आकाश गोयल ने डीएवी ढोरी में 10 सीजीपीए से 10 वीं की परीक्षा पास की है. इसके बाद चिन्मया विद्यालय बोकारो से 12वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद जेइ एडवांस में 3194 रैंक हासिल कर आइआइटी बीएचयू में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया और फिलहाल वहां पढ़ाई कर रहे हैं.
बधाई देने वालों का लगा तांता
आकाश गोयल को बधाई देने वालों का तांता लगा है. आकाश की सफलता से घर-परिवार में खुशियां हैं. सुरेश गोयल, जुगेश तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, अनिल गुप्ता, सुनिल वर्णवाल, ललन मिश्रा, अंजू देवी, भीखन गोयल, कृष्ण कुमार सहित मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा के सदस्यों ने बधाई दी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra