19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश से छात्रा की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

सर्पदंश से छात्रा की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

नावाडीह. खरपिटो पंचायत के अरगामो गांव निवासी रंजीत चौधरी की पुत्री खुशबू कुमारी (14 वर्ष) की मौत सर्पदंश से शुक्रवार को हो गयी. वह मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, नावाडीह की कक्षा 10 की छात्रा थी. गुरुवार की रात खुशबू अपने कमरे में सो रही थी. रात लगभग एक बजे सांप ने उसे डंस लिया. हल्ला करने पर परिजन पहुंचे तो छात्रा ने बताया कि पैर में कुछ काटा है और काफी जलन हो रही है. परिजनों ने खोजबीन की तो बिस्तर पर करैत सांप मिला. परिजन गांव में खुशबू की झाड़-फूंक कराने लगे. स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे नावाडीह सीएचसी ले गये. डाॅ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया. सुबह इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना के बाद मां लीलावती देवी, बड़ी बहन ज्योति कुमारी, भाई रौनक कुमार आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के परिजनों ने नावाडीह सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि वहां से चिकित्सकों ने सूई देकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि समय पर सर्पदंश बचाव को लेकर इलाज नहीं हो पाया. इसके कारण बच्ची की मौत हो गयी. परिजनों ने सिविल सर्जन से दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई की है. छात्रा की मौत पर मंत्री बेबी देवी, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, मंत्री पुत्र अखिलेश महतो, प्रमुख पूनम देवी, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, झामुमो नेता मुकेश चौधरी, आजसू युवा नेता सोनू चौधरी आदि ने शोक जताया है.

नौवीं की परीक्षा में किया था टॉप, आज किया जाना था सम्मानित :

खुशबू कुमारी की मौत पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, नावाडीह में शोकसभा की गयी. शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रख कर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. प्राचार्य राजीव रंजन तिवारी ने बताया कि खुशबू कुमारी नौवीं कक्षा की परीक्षा में अपने कक्षा में टॉपर थी. आज विद्यालय में समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें