15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: 1 करोड़ के इनामी माओवादी समर दा की 9 वर्षों से तलाश, पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, ढूंढ रही NIA भी

5 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिले की जराइकेला पुलिस माओवादी समर दा उर्फ सुंशात उर्फ अनमोल उर्फ लालचंद हेम्ब्रम के इटवाबेड़ा स्थित पैतृक घर पहुंची थी और उसके घर और चौक-चौराहों पर इश्तेहार चिपकाया गया था. लैंड माइंस मामले में माओवादी समर दा उर्फ सुंशात उर्फ अनमोल उर्फ लालचंद हेम्ब्रम नामजद अभियुक्त है.

बेरमो : एक करोड़ के मोस्ट वांटेड इनामी माओवादी समर दा उर्फ अनमोल दा उर्फ सुंशात उर्फ लालचंद हेम्ब्रम की तलाश में पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) की पुलिस पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट पहुंची. चाईबासा के गुदड़ी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मन्टू कुमार और पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार दल-बल के साथ माओवादी समर दा उर्फ अनमोल दा उर्फ सुंशात उर्फ लालचंद हेम्ब्रम की तलाश में उसके पैतृक गांव ऊपरघाट की पोखरिया पंचायत के इटवाबेड़ा-जरवा (बंशी) गांव पहुंचे और घर पर इश्तेहार चिपकाया.

9 वर्षों से तलाश रही पुलिस

13 मई 2014 को गुदड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक, गोली, डेटोनेटर, हथियार व विस्फोट पदार्थ बरामदगी मामले में कांड संख्या-14/2014 के तहत मोस्ट वांटेड माओवादी माओवादी समर दा उर्फ अनमोल दा उर्फ सुंशात उर्फ लालचंद हेम्ब्रम प्राथमिक अभियुक्त है. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस 9 वर्षों से उसे तलाश कर रही है. पोड़ाहाट कोर्ट चाईबासा के द्वारा जारी इश्तेहार को माओवादी के घर चिपकाया गया और उसके परिजनों से चाईबासा कोर्ट में सरेंडर करने को कहा गया. समर दा झारखंड, बिहार व ओडिशा की संयुक्त कमेटी का शीर्ष माओवादी है. इसके अलावा ओडिशा एसडीएस (संबलपुर-देवनगर-सुंदरगढ़) डिवीजन का प्रभारी है.

Also Read: देशभर में लागू होगा झारखंड के कर्रा पार्क का मॉडल, बोले केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव शैलेश कुमार सिंह

माओवादी समर दा के घर 5 जनवरी को भी पहुंची थी चाईबासा पुलिस

5 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिले की जराइकेला पुलिस माओवादी समर दा उर्फ सुंशात उर्फ अनमोल उर्फ लालचंद हेम्ब्रम के इटवाबेड़ा स्थित पैतृक घर पहुंची थी और कांड संख्या 1/2021 के तहत उसके घर और चौक-चौराहों पर इश्तेहार चिपकाया गया था. जराइकला थाना क्षेत्र के दीघा जंगल में एक लैंड माइन बरामदगी मामले में भी माओवादी समर दा उर्फ सुंशात उर्फ अनमोल उर्फ लालचंद हेम्ब्रम नामजद अभियुक्त है.

Also Read: Jharkhand Naxal Bandh: नक्सलियों का झारखंड बंद आज, पुलिस अलर्ट, सर्च ऑपरेशन तेज

एनआईए की रडार पर भी है माओवादी समर दा

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो अंगरक्षकों की गला रेतकर हत्या मामले और अंगरक्षकों का एके 47 हथियार लूट मामले में माओवादी समर दा उर्फ सुंशात उर्फ अनमोल उर्फ लालचंद हेम्ब्रम एनआईए की रडार पर है. एनआईए कोर्ट से वांरट जारी है. गोइलकेइरा थाना कांड संख्या 01/2022 के तहत नामजद अभियुक्त है. राजनीति दबाव के बाद इस मामले को एनआईए को हैंडओवर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें