Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, बोकारो के लुगू पहाड़ पर बंकर ध्वस्त, नक्सली पत्रिका समेत कई सामान बरामद

Naxal News: बोकारो के लुगू पहाड़ पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और नक्सलियों का बंकर ध्वस्त कर दिया. इस क्रम में पुलिस ने नक्सली पत्रिका और खाद्य सामग्री समेत कई सामान बरामद किए हैं.

By Guru Swarup Mishra | August 7, 2024 6:51 PM
an image

Naxal News: बोकारो, राकेश वर्मा: नक्सलियों के खिलाफ झारखंड की बोकारो पुलिस को सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर लुगू पहाड़ पर नक्सलियों का बंकर ध्वस्त किया. इसके साथ ही खाद्य सामग्री, नक्सली पत्रिका समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस लुगू पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान

बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और नक्सलियों का बंकर ध्वस्त कर दिया. सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि लुगू पहाड़ पर शीर्ष नक्सली जमे हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कामयाबी मिली.

लुगू पहाड़ पर सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षा बल

लुगू पहाड़ पर एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक, 25 लाख का इनामी नक्सली रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन और एक अन्य इनामी नक्सली के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, जैप समेत अन्य पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. मौके पर पुलिस ने रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें, नक्सली वर्दी, पोस्टर, पत्रिका समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

Also Read: Jharkhand Naxal News: नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू, सुरक्षा को लेकर सभी जिलों के एसपी को किया गया अलर्ट

Also Read: Naxal News: झारखंड के सारंडा जंगल से पांच किलो का आईईडी बम बरामद, आईजी एवी होमकर बोले-नक्सली बंद को लेकर पुलिस मुस्तैद

Exit mobile version