गोमिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो के चुटे पंचायत से सटे गिधोंनिया जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच घंटों मुठभेड़ हुई. मंगलवार (13 फरवरी) की सुबह करीब 6 बजे झुमरा पहाड़ के तलहटी में चैंयाटाड़ और दंडरा के बीच सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. जंगल में दोनों ओर से फायरिंग हुई, यह मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली. जहां मुठभेड़ हुई, यह इलाका बोकारो के चतरोचटी थाना क्षेत्र में पड़ता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता चैंयाटांड़ के निकट जंगली इलाके में भ्रमण कर रहा है. इसी सूचना पर सीआरपीएफ 154 बी और कोबरा बटालियन 203 की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली. मंगलवार सुबह इलाके में सुरक्षा बलों को देख नक्लसी पहाड़ी की ओर से फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों की टीम ने भी नक्सलियों पर गोली चलायी. करीब 6 घंटे तक दोनों के बीच मुठभेड़ चली. फिर पुलिस के बढ़ते दबिश को देख नक्सली भाग गए.
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों से ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही थी. क्षेत्र में गरज के साथ बारिश भी हो रही थी. फिर भी जवानों का सर्च अभियान जारी रहा. हालांकि बारिश की वजह से नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च अभियान में खलल पड़ रहा है, फिर भी पुलिस अभियान में जुटी है.
मुठभेड़ की घटना पर बोकारो एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सूचना मिली है कि सर्च अभियान के दौरान गोली चली है, लेकिन कितनी गोली चली. फिलहाल, कुछ बताया नहीं जा सकता. पुलिस की टीम जंगल में सर्च अभियान में जुडी है. अभियान से वापस लौटने के बाद स्थिति से अवगत किया जा सकता है.
Also Read: झारखंड : चतरा नक्सली हमले में घायल जवान को दिल्ली किया गया एयरलिफ्ट, हालत गंभीर
Also Read: झारखंड : नक्सल प्रभावित गितिउली गांव में वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से हत्या, 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस