Jharkhand Naxal News:बोकारो के झुमरा पहाड़ में पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला माओवादी धानेश्वर महतो अरेस्ट

माओवादी धानेश्वर महतो को 2007 में भी नावाडीह के तत्कालीन थाना प्रभारी पीके सिंह ने गिरफ्तार किया था. धानेश्वर महतो के परिजनों का कहना है कि 2008 में जेल से रिहा होने के बाद वह समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सपरिवार कृषि कर अपना भरण-पोषण कर रहा था. विक्षिप्त पत्नी और बेटे के इलाज में जुटा था.

By Guru Swarup Mishra | October 28, 2022 8:15 PM

Jharkhand Naxal News: माओवादियों के सेफ जोन झुमरा पहाड़ में वर्ष 2005 में घात लागाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले माओवादी धानेश्वर महतो को रहावन व पेंक-नारायणपुर पुलिस ने ऊपरघाट के भेड़खुटवा (पोखरिया) से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. माओवादी धानेश्वर महतो को इससे पहले वर्ष 2007 में भी नावाडीह के तत्कालीन थाना प्रभारी पीके सिंह ने गिरफ्तार किया था. हालांकि धानेश्वर महतो के परिजनों का कहना है कि वर्ष 2008 में जेल से रिहा होने के बाद वह समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सपरिवार कृषि का काम कर अपना भरण-पोषण कर रहा था. विक्षिप्त पत्नी और बेटे के इलाज में जुटा था.

जमीनीजारा जंगल में पुलिस पर हमले में शामिल था धानेश्वर

नक्सलियों के खिलाफ बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने झुमरा पहाड़ पर पुलिस पार्टी पर हमले में शामिल माओवादी धानेश्वर महतो को गिरफ्तार कर लिया है. माओवादियों के खिलाफ लगातार पुलिसिया कार्रवाई के आहत माओवादी 10 जुलाई 2005 को झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसे जमीनीजारा जंगल में लैंड मांइस लगाकर पुलिस पार्टी पर हमले की फिराक थे, लेकिन लैंड मांइस विस्फोट नहीं हुआ था. बाद में माओदियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां चलायी थीं. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी पीछे हट गए थे. इस मामले में महुआटांड़ थाना में कांड संख्या-23/2005 के तहत सब जोनल कंमाडर नवीन मांझी, रामचंद्र महतो उर्फ चिराग, शक्तिनाथ महतो, संजय दा, पन्टिु महतो व सोहन दा पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी.

Also Read: Jharkhand News: दो साल से बंद बलकुदरा खदान से शुरू हुआ कोयला उत्पादन, 44 हजार टन हर माह उत्पादन का लक्ष्य

अभियान में ये थे शामिल

इस अभियान में रहावन थाना प्रभारी अजय कुमार यादव, पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read: खरसावां में 23 नवंबर को निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत चार मंत्री होंगे शामिल

Next Article

Exit mobile version