बोकारो : बोकारो पुलिस ने गुरुवार को दो लाख रुपये के इनामी नक्सली छोटू मांझी उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, उसके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं.
छोटू मांझी पर बोकारो और गिरिडीह जिला के विभिन्न थानों में तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
वह झुमरा क्षेत्र के कुख्यात नक्सली कमांडर दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश उर्फ बड़का दा के दस्ते में सक्रिय रहा है. तीन-चार माह पूर्व पत्नी की मौत के बाद वह अपने पैतृक गांव टूटीझरना में रहने लगा था. वह करीब 18-19 साल बाद घर लौटा था. 26 जुलाई से तीन अगस्त तक माओवादियों के शहादत दिवस को लेकर चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिली. इसके आधार पर पुलिस ने छोटू मांझी को दबोच लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. करीब तीन दर्जन नक्सली कांडों में अभियुक्त है. तथा बोकारो और गिरिडीह के कई थानों में मामला दर्ज है, झुमरा के नक्सली कमांडर मिथिलेश के दस्ते में रहा है.
posted by : sameer oraon