गोमिया में नक्सली पोस्टरिंग, वोट बहिष्कार की अपील

गोमिया में नक्सली पोस्टरिंग, वोट बहिष्कार की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:50 PM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड के चतरोचटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्कनालो स्थित उच्च विद्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार को नक्सलियों ने कई जगह पोस्टर चिपका कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. यह क्षेत्र झुमरा पहाड़ की तलहटी में है. पोस्टरों में वोट नहीं सशस्त्र के जरिये जल, जंगल व जमीन पर जनता का अधिकार कायम करने की बात कही गयी है. तमाम राजनीतिक बंदियों को रिहा करो, ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम पुलिस कैंपों का वापस करो, गली-गली में शोर है वोट लड़ने वाले नेता सभी चोर हैं, वोट का रास्ता गुलामी का रास्ता जैसे नारे भी लिखे हैं. जानकारी मिलने के बाद चतरोचटी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा दलबल के साथ स्कूल पहुंचे और पोस्टर को फाड़ दिया. अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि पता किया जा रहा है कि क्षेत्र में पोस्टर किसने लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version