NIA की रडार पर एक करोड़ का इनामी नक्सली समर दा, पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने घर पर चिपकाया इश्तेहार

माओवादी समर दा उर्फ अनमोल दा उर्फ सुंशात उर्फ लालचंद हेम्ब्रम को गोइलकेरा थाना कांड संख्या 01/2022 में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले को एनआईए को हैंडओवर किया गया था. इस मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने समर दा के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 8:09 PM

Jharkhand Naxal News: झारखंड में सक्रिय एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली और भाकपा (माओवादी) के नेता समर दा उर्फ अनमोल दा उर्फ सुंशात उर्फ लालचंद हेम्ब्रम को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी रडार पर ले रखा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या मामले में समर दा नामजद अभियुक्त है.

5 जनवरी 2022 को भाजपा नेता गुरुचरण नायक की हुई थी हत्या

भाजपा नेता व पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (Guru Charan Nayak) 5 जनवरी 2022 को पश्चिमी सिंहभूम के झिलरूवा के प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इसी दौरान माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया था. भीड़ की आड़ लेकर गुरुचरण नायक वहां से निकल गये थे, लेकिन नक्सलियों ने उनके दो सुरक्षाकर्मियों ठाकुर हेम्ब्रम (Thakur Hembram) व शंकर नायक (Shankar Nayak) की गला रेतकर हत्या कर दी थी. माओवादी उनके एके-47 राइफल भी लूटकर ले गये थे.

समर दा की तलाश में जुटी एनआईए की टीम

इस मामले में माओवादी समर दा उर्फ अनमोल दा उर्फ सुंशात उर्फ लालचंद हेम्ब्रम को गोइलकेरा थाना कांड संख्या 01/2022 में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले को एनआईए को हैंडओवर किया गया था. इस मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने वारंट जारी कर दिया है. अब एनआईए समर दा की तलाश में जुट गयी है.

Also Read: अमित शाह की पश्चिमी सिंहभूम यात्रा के लिए कृष्ण कन्हैया राजहंस और कुमार हर्ष होंगे संपर्क पदाधिकारी
इटवाबेड़ा में मोस्ट वांटेड समर दा का घर

बोकारो और गिरिडीह जिला के बॉर्डर एरिया में स्थित इटवाबेड़ा गांव है. घने जंगलों के बीच बसे इस गांव में मोस्ट वांटेड माओवादी समर दा का पैतृक घर है. समर दा झारखंड, बिहार व ओड़िशा की संयुक्त कमेटी का शीर्ष माओवादी है. इसके अलावा ओड़िशा एसडीएस (संबलपुर-देवनगर-सुंदरगढ़) डिवीजन का प्रभारी भी है.

पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस ने समर दा के घर चिपकाया इश्तेहार

पश्चिमी सिंहभूम जिला की जराइकेला पुलिस ने गुरुवार को शीर्ष नक्सली नेताओं में शुमार समर दा के इटवाबेड़ा स्थित पैतृक घर पहुंची और कांड संख्या 1/2021 के तहत उसके घर और चौक-चौराहों पर इश्तेहार चश्पा किये. इस मामले में अनुसंधानकर्ता रवींद्र पांडेय ने बताया कि जराइकेला थाना क्षेत्र के दीघा जंगल में सीआरपीएफ और पुलिस सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान दीघा जंगल में एक लैंडमाइन बरामद किया गया था.

Also Read: 6 जनवरी की शाम 6 बजे झारखंड पहुंच जायेंगे अमित शाह, रांची से चाईबासा और छत्तीसगढ़ तक का ये है कार्यक्रम
समर दा को पोड़ाहाट कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश

इस मामले में माओवादी समर दा उर्फ सुंशात उर्फ अनमोल उर्फ लालचंद हेम्ब्रम नामजद अभियुक्त है. एक महीना के अंदर इस इनामी नक्सली को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट (चाईबासा) के न्यायालय में सरेंडर करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर माओवादी की चल-अचल संपत्ति की कुर्की की जायेगी.

रिपोर्ट- राकेश वर्मा, बेरमो/ऊपरघाट, बोकारो

Next Article

Exit mobile version