19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : नक्सलियों के हौसले हो रहे पस्त : एसपी

Bokaro News :जान बचाने के लिए क्षेत्र में हथियार छोड़कर भाग रहे हैं नक्सली

Bokaro News : बोकारो पुलिस नक्सलियों से लगातार लोहा ले रही हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे पुलिसिया ऑपरेशन से नक्सलियों के हौसले पस्त हो रहे हैं. यही कारण है कि नक्सली जान बचाने के लिए हथियार छोड़ कर भाग रहे हैं. ये बातें बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता कर कही. श्री स्वर्गियारी ने कहा : 22 जनवरी को नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान कुछ नक्सली अपने हथियार जंगल में छिपाकर भाग गये थे.

श्री स्वर्गियारी ने कहा : इंटैलीजेंस सूचना के आधार पर एसडीपीओ बेरमो के नेतृत्व में ‘सर्च एंड डेस्टॉय ऑपरेशन’ शनिवार को चलाया गया. इस ऑपरेशन के दौरान डेगागढ़ा जंगल में चट्टान के नीचे सुराख में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया हथियारों व विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. ज्ञात हो कि मुठभेड़ के बाद पेंक नारायणपुर थाना में कांड दर्ज किया गया था. कांड भारतीय दंड संहिता, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट व यूएपीए एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुआ था.

ऑपरेशन के तहत बरामद सामग्री :

बरामद सामग्री में एके 47 राइफल (अर्सेनल नं.- आर8151), एके 47 के दो मैगजीन व 90 जिंदा कारतूस, मैगजीन पाउच, नक्सली वर्दी (काले रंग की शर्ट और पैंट), 1500 रुपया (तीन पांच सौ के नोट), सेविंग कैंची, स्टील चम्मच, पावर चश्मा, नोटबुक, फेविक्विक, बैसलिन, साबुन के साथ 128 जीबी के दो पेन ड्राइव, 8 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड, इंप्रोवाइज्ड बॉटल बम चार पीस (बीडीडीएस टीम ने विस्फोट कर नष्ट किया गया) शामिल है.

ऑपरेशन को अंजाम देनेवाले पुलिस अधिकारी :

ऑपरेशन में एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह, सीआइ टू एनपी सिंह, एसी ओम कुमार, सीआरपीएफ 26 बटालियन के साथ-साथ बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी पेंक नारायणपुर अनिल लिंडा, थाना प्रभारी नावाडीह थाना अमित कुमार सोनी, झारखंड जगुआर एजी-41 के अलावा जिला सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें