बोकारो के चतरोचट्टी में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे जेसीबी के चालक को पीटा, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

बोकारो के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में पुल निर्माण में लगे जेसीबी के चालक को कथित नक्सलियों ने पीट दिया. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन.

By Mithilesh Jha | April 12, 2024 1:18 PM
an image

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिले में कथित नक्सलियों ने एक पुल निर्माण कार्य में लगे जेसीबी के चालक को पीट दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

मोतिया नाला के पास जेसीबी चालक की देर रात हुई पिटाई

बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बड़कीसिधावारा पंचायत के खखदों गांव के समीप मोतिया नाला पर एक पुल का निर्माण हो रहा है. यहीं गुरुवार (11 अप्रैल) की रात करीब 8 बजे कथित तौर पर हथियार से लैस नक्सलियों का जत्था पहुंचा.

चालक से नक्सलियों ने मांगा मुंशी का मोबाइल नंबर

इन नक्सलियों ने पहले जेसीबी के चालक से बात की. फिर मुंशी की तलाश शुरू कर दी. मुंशी नहीं मिला, तो नक्सलियों ने जेसीबी के ड्राइवर से कहा कि मुंशी से बात कराओ. बात नहीं करा सकते, तो उसका नंबर दो.

गुस्साये नक्सलियों ने ड्राइवर की लाठी से कर दी पिटाई

इस पर चालक ने कहा कि न तो वह मुंशी को जानता है, न ही उसका नंबर उसके पास है. इससे नक्सली भड़क गए और लाठी से उसकी पिटाई कर दी. ड्राइवर को बुरी तरह से पीटकर घायल करने के बाद नक्सली उसे चेतावनी देकर जंगल की ओर चले गए. ड्राइवर के मुताबिक, 7-8 नक्सली रात में आए थे.

Also Read : बोकारो : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेरा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

एसपी बोले- सत्यता की पुलिस कर रही है जांच

इस संबंध में बोकारो जिला पुलिस को सूचना मिली, तो जिला पुलिस बल के जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच-पड़ताल की और उसके बाद नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस संबंध में बोकारो के एसपी ने कहा है कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मारपीट करने वाले नक्सली थे या कोई और.

Also Read : VIDEO: बोकारो में CRPF और नक्सली के बीच मुठभेड़, 2 घंटे तक हुई फायरिंग

Exit mobile version