बोकारो के ललपनिया मार्केट में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, इलाके में दहशत का माहौल

बोकारो के ललपनिया मार्केट में बीती रात अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर इलाके में दहशत पैदा कर दिया है. जिससे लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है.

By Nutan kumari | September 19, 2023 1:35 PM
an image

बेरमो (बोकारो), रामदुलार पंडा : बोकारो जिले के ललपनिया मार्केट में सोमवार की देर रात भाकपा माओवादियों के नाम से कई दुकानों में पोस्टरबाजी की गई है. नक्सलियों ने रात करीब पौने ग्यारह बजे रामगढ़ रोड शॉपिंग सेंटर शॉपिंग सेंटर स्थित पांच दुकानों में कुल आठ पोस्टर चिपकाए. सूचना मिलते ही ललपनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुकानों पर लगे सारे पोस्टर हटा कर जब्त कर लिया गया. नक्सलियों के इस पोस्टरबाजी से आस-पास के इलाको में दहशत का माहौल है.

क्या लिखा है पोस्टर में

इस तरह के पोस्टरबाजी से नक्सली बस अपनी उपस्थिति ललपनिया में दिखाना चहते हैं. पोस्टर में भाकपा माओवादियों ने हर प्रकार के संशोधनवाद मुर्दाबाद, मौजूदा फासीवादी स्वेच्छाधारी व्यवस्था को चकनाचूर कर जनता की जनवादी व्यवस्था का निर्माण करें, भाकपा माओवादी के तमाम वीर शहीदों को शत शत लाल सलाम, विश्व सर्वहारा क्रांति के महान नेता कॉमरेड मार्क्स एंगेल्स लेनिन स्टालिन माओ को लाल सलाम, भाकपा माओवादी के संस्थापक, शिक्षक व मार्गदर्शक नेता कॉमरेड चारु मजूमदार, कन्हाई चटर्जी को शत शत लाल सलाम, भाकपा माओवादी जिंदाबाद आदि लिखे थे.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बताया जा रहा है कि एक लंबे अंतराल के बाद ललपनिया में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. हालांकि, कुछ माह पहले भी केरी में नक्सलियों ने एक जेसीबी और कई ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था. फिलहाल, ललपनिया पुलिस इस मामले में देर रात से ही जांच में जुटी हुई है.

Also Read: बोकारो में उग्रवादियों का तांडव, एक JCB और चार ट्रैक्टर को फूंका, दहशत में लोग

Exit mobile version