प्रतिनिधि, तेनुघाट.
झारखंड में एक दो जगह छोड़ कर लगभग सभी जगह नक्सली पूरी तरह समाप्त होने के कगार पर हैं. उम्मीद है कि झारखंड में बहुत जल्द नक्सली पूरी तरह से समाप्त हो जायेंगे. अभी-अभी लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और वोट प्रतिशत भी बढ़ा है, जिससे यह माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी प्रशासन पूरी तरह सफलतापूर्वक अपना कार्य करेगा और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होगा और वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा. ये बातें बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी डॉ माइकल राज एस ने गुरुवार को बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. यहां पहुंचने पर आइजी डॉ माइकल राज एस को अनुमंडल पुलिस कार्यालय के समक्ष गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद आइजी ने बेरमो अनुमंडल स्थित सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया. उसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुके देकर आइजी व और बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश का स्वागत किया. निरीक्षण के बाद आइजी ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक साल विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने की आवश्यकता पड़ती है, ताकि कार्यालय की जो कार्यशैली है, उसमें अगर सुधार की आवश्यकता है तो सुधार किया जाए. अपराध, नक्सलियों पर नियंत्रण के लिए अपनायी जा रही शैली के बारे में जानकारी ली और बताया कि अगर जरूरत हुई तो कार्यशैली में सुधार किया जा सकता है. इस मौके गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, बेरमो पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, जरीडीह पुलिस निरीक्षक, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद थे.तेनुघाट में कुछ नहीं बदला है : डीआइजी –
बोकारो डीआइजी(वायरलेस) अश्विनी कुमार सिन्हा न्यायालय के कार्य से गुरुवार को तेनुघाट भी पहुंचे थे. पत्रकार सुभाष कटरियार, प्रशांत कुमार सिन्हा और मिथिलेश कुमार ने भी डीआइजी से मुलाकात कर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. डीआइजी श्री सिन्हा ने बताया कि वे बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में यहां कार्य कर चुके हैं. इसलिए तेनुघाट आने के बाद ऐसा लगता है कि पुराने जगह पर आए हैं. यहां पर कुछ भी बदला नहीं है. उन्होंने कहा कि बेरमो से पुराना लगाव है. जब मैं यहां पर पदस्थापित था, उस समय यहां के लोगों का काफी सहयोग मिला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है