एनसीएल के जीएम हर्ष दुहान होंगे सीसीएल के नए निदेशक तकनीकी, इंटरव्यू में शामिल हुए थे 12 अधिकारी
एनसीएल के जीएम हर्ष दुहान को सीसीएल के नए निदेशक तकनीकी पद के लिए चुना गया. सीसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए सोमवार को हुए साक्षात्कार में कुल 12 अधिकारी शामिल हुए.
बेरमो, राकेश वर्मा: कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई सीसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए सोमवार को हुए साक्षात्कार में कुल 12 अधिकारी शामिल हुए. इसमें एनसीएल के जीएम हर्ष दुहान को सीसीएल के नए निदेशक तकनीकी पद के लिए चुना गया. आपको बता दें कि सीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी साईराम का चयन एनसीएल के नए सीएमडी पद पर पहले ही हो गया है. 7 नवंबर को कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई एसइसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए इंटरव्यू होगा. इस पद के लिए भी कुल 12 अधिकारी साक्षात्कार में शामिल होंगे.
साक्षात्कार में ये अधिकारी थे शामिल
पीइएसबी (पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड) द्वारा आज सोमवार की दोपहर 3 बजे से इस पद के लिए इंटरव्यू लिया गया. आपको बता दें कि सीसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए होनेवाले साक्षात्कार में शामिल होने वाले अधिकारियों में इसीएल के जीएम पार्थ सखा डे, एनसीएल के जीएम हर्ष दुहान, सीसीएल के जीएम विमल कांत शुक्ला, एमसीएल के जीएम संजय कुमार झा, इसीएल के जीएम अमितंजन नंदी, सीसीएल के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, सीसीएल के जीएम राजीव कुमार सिन्हा, इसीएल के जीएम रमेश चंद्र महापात्रा, सीसीएल के जीएम चंद्रशेखर तिवारी, एनएमडीसी के एडीशनल जेनरल मैनेजर प्रदीप कुमार, एनटीपीसी के एडीशनल जेनरल मैनेजर विनय कुमार एवं एनएमडीसी के डिप्टी जेनरल मैनेजर संजीव कुमार सिन्हा मुख्य रूप से शामिल थे.
एनसीएल के नए सीएमडी पद पर बी साईराम का हुआ है चयन
आपको बताते चलें कि सीसीएल के वर्तमान निदेशक तकनीकी (संचालन) रामबाबू प्रसाद आगामी 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत होने वाले हैं. इधर, सीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी साईराम का चयन एनसीएल के नए सीएमडी पद पर पहले ही हो गया है.
Also Read: झारखंड: रांची की होटवार जेल के अधीक्षक, जेलर व बड़ा बाबू को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया
एसइसीएल के डीटी का इंटरव्यू 7 नवंबर को
7 नवंबर को कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई एसइसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए इंटरव्यू होगा. इस पद के लिए भी कुल 12 अधिकारी साक्षात्कार में शामिल होंगे.
Also Read: Weather Forecast: झारखंड में धनतेरस और दीपावली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? ये है लेटेस्ट अपडेट