बोकारो. गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में नामांकन दर्ज किया. अराजू जरीडीह निवासी जिला परिषद सदस्य सुनीता टुडू समेत गेंदवाडीह धनबाद निवासी द्वारिका प्रसाद लाला व महुआटांड गिरिडीह निवासी रामेश्वर दुसाध ने नामांकन किया. शपथ पत्र में दी गयी जानकारी के अनुसार सुनीता टूडू के पास कुल 2,35,500 रुपये की चल संपत्ति व 10 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं उनके आश्रित के पास 15,84400 रुपये की चल व 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. सुनीता टूडू ने नालांदा ओपन यूनिवर्सिटी से एमए किया है.
वहीं द्वारिका प्रसाद लाला के शपथ पत्र में दर्ज जानकारी के अनुसार उनकी चल संपत्ति 21 लाख 42 हजार व अचल संपत्ति 23 लाख रुपये है. द्वारिका प्रसाद ने टीएपी हाइ स्कूल से मैट्रिक किया है. वहीं रामेश्वर दुसाध के शपथ पत्र के अनुसार उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 36,320 रुपये का आइटीआर जमा किया है. उन्होंने विनायका मिशन विश्वविद्यालय से बीएससी की है. इन तीनों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध कुमार यादव व पीपीआइ (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी प्रमोद राम ने शुक्रवार को एक-एक सेट में नामांकन किया. इससे पहले भी दोनों ने एक-एक सेट में नामांकन किया था.चार प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन प्रपत्र
गिरीडीह लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को 04 प्रत्याशी ने नामांकन पपत्र खरीदा. लोकहित अधिकार पार्टी के ज्ञानेश्वर प्रसाद, सोनाटांड़ (बोकारो), निर्दलीय उषा देवी, बलियापुर (धनबाद), ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के जयराम महतो, हरिहरपुर (धनबाद) व निर्दलीय पूजा कुमारी फुसरो ने नामांकन प्रपत्र खरीदा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है