फुसरो. बेरमो के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी जयराम महतो ने शनिवार को खेतको, चलकरी आदि पंचायतों में जनसभा कर समर्थन मांगा. संबोधित करते हुए कहा कि खेतको, चलकरी, अंगवाली, पिछरी आदि गांव सीसीएल परियोजनाओं से सटे हैं. लेकिन यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इसे दूर कराया जायेगा. चुनाव जीत कर राज्य में 1932 खतियान लागू करवाना, स्थानीय नियुक्ति नीति, मुफ्त शिक्षा व यूनिफॉर्म, बिना गारंटी के ऋण, पलायन पर रोक, विस्थापन व पुनर्वास नीति, भूमि अधिकारों की रक्षा, सिंचित क्षेत्र में बढ़ोतरी आदि मुद्दाें पर काम किया जायेगा. एनडीए और इंडिया गठबंधन ने सत्ता में रह कर राज्य को लूटने का काम किया है. झारखंड खनिज संपदा से भरापूरा होने के बाद भी यहां के लोग गरीब हैं. अमीर और अमीर होते जा रहे हैं एवं गरीब और गरीब हो गये हैं. राज्य में लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. लेकिन किसी सरकार ने रोजगार को लेकर पहल नहीं की है. इससे पूर्व पेटरवार प्रखंड की पिछरी, अंगवाली, चलकरी, चांदो, खेतको आदि पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर संजय मल्लाह, पिंटू महतो, टिंकू महतो, राजू केवट, सीताराम महतो, कमल सिंह, कृष्णा सिंह, कृष्णा कुमार, साबीर अंसारी, अंकु दिगार, प्रकाश रजवार, प्रेम केवट, मुकेश केवट, तिवारी केवट, लालू केवट, राजू मल्लाह, पवन रजवार, आशुतोष कुमार, नवाब हुसैन, एमडी खान, आशीष मिश्रा, मदन मिश्रा, ललन टुडू, कपिल नायक, जगदीश राय, परवेज राजू, नागेश्वर यादव, शिवचरण नायक, दीनदयाल यादव, वीणा नायक, संतोष नायक, गुलाम ख़्वाजा, लालू नायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है