24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत निश्चित : अमर बाउरी

झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत निश्चित : अमर बाउरी

चंदनकियारी. चंदनकियारी के भाजपा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष झारखंड अमर कुमार बाउरी ने रविवार को चंदनकियारी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत निश्चित है. भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टीकरण की ताबूत पर आखिरी कील साबित होगा चार जून को आने वाला चुनाव परिणाम. इंडी गठबंधन को जनता नकार चुकी है. एक्जिट पोल के अनुसार देश में 400 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत होगी. तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश की बागडोर संभालेंगे. झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार ने मिलकर लूट मचाया है, इससे जनता त्रस्त है. कांग्रेस ने तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और वंशवाद का जनक बन कर देश के संसाधनों को खोखला कर दिया. देश को बर्बाद कर अपनी तिजोरी भरते रहे. लेकिन अब जनता ने इनसे मुक्ति पा लिया है और इस बार इंडी गठबंधन को पूरी तरह साफ कर भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम करेगी. कांग्रेस और उसके सहयोगी दल नफरत का बीज बो कर जनादेश हासिल करना चाह रही थे. भाजपा को दलित, आदिवासी विरोधी बताया गया. जनता ने इसका जवाब दे दिया है. नेतृत्व,नीति विहीन था इंडी गठबंधन : श्री बाउरी ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास नेतृत्व, नीति, विजन और मुद्दा नहीं था. भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बना कर जनता को दिग्भ्रमित करना चाह रहे थे. जेल जाने के डर से सभी भ्रष्टाचारी मोदी को रोकना चाहते थे. भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत का विजन लेकर जनता समक्ष गयी. इस बार सरकार का लक्ष्य है पीओके को हासिल करने के अलावा मथुरा और कांशी में मंदिर निर्माण. सामान नागरिक संहिता और यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड लागू होगा. झारखंड में एनडीए गठबंधन की डबल इंजन की सरकार बनेगी : श्री बाउरी ने कहा कि वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में एनडीए गठबंधन की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी. झारखंड से सभी बंगलादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जायेगा. प्रेस वार्ता में बिनोद गोराई, फटिक दास, रसराज माहतो, मृत्युंजय मुखर्जी, उचित महतो आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें