एनडीए कार्यकर्ता 12 मई से चलायेंगे पदयात्रा अभियान

एनडीए कार्यकर्ता 12 मई से चलायेंगे पदयात्रा अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 12:24 AM

नावाडीह. भेंडरा मोड़ स्थित भाजपा प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को भाजपा और आजसू की बैठक हुई. अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गोविंद महतो ने की. एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को भारी बहुमत से जीत दिलाने को लेकर रणनीति बनायी गयी. निर्णय लिया गया कि एनडीए कार्यकर्ता 12 मई से पदयात्रा अभियान चला कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. आजसू के केंद्रीय सचिव ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि पूरे देश में एनडीए गठबंधन की लहर है. डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी ने कहा कि 14 मई को गिरिडीह के बिरनी में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की चुनाव सभा में डुमरी व नावाडीह से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. मौके पर भाजपा के निर्मल महतो, फूलचंद किस्कू, रणविजय सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, भोला रवानी, नारायण कानू, जयलाल महतो जैली, पूर्व प्रमुख मोहन महतो, सुरेश महतो, आजसू जिला सचिव बाॅबी पटेल, मुखिया प्रदीप कुमार वर्मा, मालती देवी, दीपक कुमार, सुरेश साव, वासुदेव महतो, बिनोद महतो, टिंकु महतो, प्रभू महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version