साइबर क्राइम रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत : अनुज

कैंप दो न्याय सदन में डालसा की ओर से साइबर क्राइम पर गोष्ठी

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:16 PM

संवाददाता, बोकारो.

कैंप दो स्थित न्याय सदन में रविवार को डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) की ओर से साइबर क्राइम पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. शुरुआत डालसा सचिव अनुज कुमार, परमानेंट लोक अदालत के अध्यक्ष रामायण राम व एलएडीसीएस ने संयुक्त रूप से किया. श्री कुमार ने कहा : आज साइबर क्राइम का रूप विकराल होता जा रहा है. समाज का हर तबका किसी-न-किसी रूप में साइबर क्राइम का शिकार होता जा रहा है. इसलिए साइबर क्राइम रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है.

जारी हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत :

श्री कुमार ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है. यह नंबर साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की शिकायत में अहम होगा. इस नंबर पर साइबर क्राइम के भुक्तभोगी देश के किसी भी कोने से डायल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

श्री कुमार ने कहा : शिकायत दर्ज होते ही मामले पर तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारी संजीदगी के साथ जांच-पड़ताल में जुट जायेंगे. इसके साथ ही एक पोर्टल राष्ट्रीय साइबर 1930 जारी किया गया है. पोर्टल को खोलने के बाद भुक्तभोगी को कई दिशा निर्देश की जानकारी मिलेगी. पोर्टल में बताया गया है कि किस तरह के साइबर क्राइम की शिकायत कैसे करनी है. कंप्लेन करने से जुड़ी पूरी जानकारी पोर्टल में उपलब्ध करायी गयी है. इसका इस्तेमाल आम नागरिक को करनी चाहिए. मंचासीन अतिथियों ने भी साइबर क्राइम से बचने के कई तरीकों से अवगत कराया. मौके पर बोकारो कोर्ट से जुड़े कई न्यायाधीश, अधिवक्ता सहित अन्य विभाग के विशेषज्ञ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version