23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब, मादक पदार्थ, प्रतिबंधित वस्तुओं व शस्त्र को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत

विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पिंड्राजोरा में हुई अंतर्राज्यीय सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों की बैठक

बोकारो, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को अंतर्राज्यीय (झारखंड – बोकारो व बंगाल – पुरुलिया) सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों की बैठक पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जायका रिसोर्ट में हुई. अध्यक्षता चास के एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने की. दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब, मादक पदार्थ, प्रतिबंधित वस्तुओं, अवैध शस्त्र व अन्य प्रतिबंधित सामग्री को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होती है, तो एक-दूसरे से संपर्क स्थापित कर सत्यता की जांच जरूरी होगी. सभी मामले में सक्रियता जरूरी होगी.

अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट के गठन के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोहों की सक्रियता व कार्यवाही पर नजर रखी जायेगी. चुनाव के दौरान अनाधिकृत रूप से पैसे का आवागमन को रोकने के लिए टीम के साथ अभियान चलाया जायेगा. साथ ही विधिवत कार्रवाई करने की जायेगी. अंतर्राज्यीय अपराधियों व विभिन्न कांडों में वांछित अभियुक्तों, फरारियों, वारंटियों के विरूद्ध विशेष निगरानी रखी जाये. ताकि समय पर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके. नक्सली गतिविधि, अपराधिक गतिविधि व सांप्रदायिक गतिविधि से जुड़ी सूचना आदान-प्रदान पर चर्चा की गयी.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में बेरमो एसडीओ बीएन सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, चंदनकियारी थाना प्रभारी सूरज कुमार, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह, बरमसिया ओपी प्रभारी कोशलेंद्र कुमार, भोजूडीह ओपी प्रभारी फिलिप मिंज, जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पश्चिम बंगाल से एसडीपीओ झालदा गौरव घोष, एसडीपीओ रघुनाथपुर रोहेद शेख, डीएसपी (डीएंडटी) शाश्वती श्वेता सामंता, थाना प्रभारी बाघलता संजय सिंह, थाना प्रभारी पुरुलिया मु. अशोकतरू मुखर्जी, थाना प्रभारी पाड़ा बापन मंडल, थाना प्रभारी संथालडीह सुदीप चक्रवर्ती शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें