Bokaro News : उद्योग जगत व शोध समुदाय के बीच नवाचार को प्रोत्साहित करने की जरूरत : बीके तिवारी

Bokaro News : कॉर्पोरेट रीसाइक्लर्स कॉन्क्लेव में सर्कुलर इकोनॉमी और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी पर जोर

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 1:44 AM

Bokaro News : सेल-बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को रांची में सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआइ) व एमिटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कॉर्पोरेट रीसाइक्लर्स कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. यह सम्मेलन अपशिष्ट प्रबंधन और स्थिरता में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग जगत, शोध संस्थानों व समाधान प्रदाताओं को एक मंच पर लाने की एक सार्थक और महत्वपूर्ण पहल है. सम्मेलन में बीएसएल, टाटा, जेएसडब्ल्यू, एएमएनएस, हिंडाल्को समूह, आइसीएआर, एनआइटी व विभिन्न प्रतिष्ठित शोध संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

औद्योगिक अपशिष्ट को मूल्यवान संसाधनों में परिवर्तित कर सतत विकास :

उद्घाटन सत्र में बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सर्कुलर इकोनॉमी की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए इसे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने और राजस्व सृजन के लिए एक प्रभावशाली माध्यम बताया. उन्होंने उद्योग जगत और शोध समुदाय के बीच सामूहिक प्रयास और नवाचार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया.

बीएसएल में अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में उठाये कदमों व उपलब्धियों को साझा किया :

बीएसएल की ओर से नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (ईसीएस) ने अपनी प्रस्तुति में कंपनी द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में उठाये गये कदमों और हासिल की गयी उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक साझा किया. इसके अतिरिक्त प्रशांत कालबंदे, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version