BOKARO NEWS: हिंदुत्व जागरण का अभियान तेज करने की जरूरत : चंद्रकांत रायपत
BOKARO NEWS: विश्व हिदू परिषद बोकारो महानगर ने रविवार को मां दुर्गा पूजनोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन कर 50 दुर्गा पूजा समितियों को सम्मानित किया.
BOKARO NEWS: विश्व हिदू परिषद बोकारो महानगर ने रविवार को मां दुर्गा पूजनोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन कर 50 दुर्गा पूजा समितियों को सम्मानित किया. BOKARO NEWS:
विश्व हिंदू परिषद बोकारो महानगर ने रविवार को मां दुर्गा पूजनोत्सव सम्मान समारोह-2024 का आयोजन कर बोकारो महानगर की 50 दुर्गा पूजा आयोजन समितियाें को सम्मानित किया. समारोह जगन्नाथ मंदिर-सेक्टर चार के प्रांगण में किया गया. शुरुआत ‘एक दीया बेटी के नाम’ जला कर की गयी. मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने ‘एक दीया बेटी के नाम जलाया. दुर्गा वाहिनी की प्रदेश संयोजिका अनुराधा सहित सभी अतिथियों ने बेटी के नाम एक दीया जलाया.मौके पर मुख्य अतिथि श्री रायपत ने कहा : विश्व हिंदू परिषद विश्व की सबसे बड़ी हिंदुओं की संस्था है. विश्व में हिंदुत्व का लोक जागरण अभियान चल रहा है. विदेश में भी हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार तेजी से हो रहा है. कहा : बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई है. विश्व में बजरंग दल एक अनुशासित हिंदू समाज की रक्षा के लिए कार्यरत है. बजरंग दल के कार्यकर्ता हमारी लोक आस्था धार्मिक परंपराओं व हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने तक को तैयार है. हिंदुत्व जागरण का अभियान तेज करने की जरूरत है.
संपूर्ण भारतवर्ष से हिंदुत्व को मजबूत करने की आवाज उठ रही है :
अध्यक्षता करते हुए विहिप बोकारो महानगर के जिला अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : अगर हिंदू सबल हुआ, तो देश सबल होगा. हिंदू कमजोर हुआ, तो देश कमजोर होगा. इसलिए संपूर्ण भारतवर्ष से हिंदुत्व को मजबूत करने की आवाज उठ रही है. संचालन जिला मंत्री संजीव कुमार ने किया. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष श्री रायपत ने जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं को भी भगवा पट्टा देकर सम्मानित किया. इनमें बजरंग दल के जिला संयोजक अजीत पांडे, अनिल सिंह, लालेश सिन्हा, आशा, राजेश कुमार, प्रशांत, राहुल मोदी, दीपक पाठक, सितेश आजाद, चंदन मोनू, रवि मिश्रा, कुणाल चक्रवर्ती, राकेश मोदक शामिल थे.संगठन की पहल की सराहना की :
बोकारो-चास पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने संगठन की पहल की सराहना की. सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रंगनाथ महतो, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष नेत्रगांवर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक रंजीत बरनवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह रतन महतो, विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री राजेश दुबे, पटेल सेवा समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री प्रवीण कुमार सहित बोकारो-चास के दर्जनों पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है