22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज के अस्तित्व को बचाने की जरूरत : सुखदेव

आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठक में जाेनल हेड नियुक्त

बोकारो. आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठक मंगलवार को सेक्टर-12 ए में हुई. आदिवासी एजेंडा, सेंगेल कप्तान बनना, सेंगेल टीम, सेंगेल एक्शन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुखदेव मुर्मू ने कहा कि आदिवासी समाज आज झारखंड में अस्तित्व, पहचान और हिस्सेदारी खोने को विवश है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में हासा, भाषा, जाति, धर्म, रोजगार आदि को बचाना है. इसके लिए एक होकर और जिम्मेदारी लेकर समाज में सुधार लाना है. कहा कि जिस प्रकार हर आदिवासी अपना परिवार बनाने और चलाने के लिए स्वत: जिम्मेदारी लेता है. उसी प्रकार समाज हित में सेंगेल के हर नेता, कार्यकर्ता और समर्थक को सेंगेल कप्तान बनना जरूरी है. वहीं, केंद्रीय संयोजक हराधन मार्डी ने जिलाध्यक्ष सुखदेव मुर्मू को बोकारो जोनल हेड भी नियुक्त किया. साथ ही प्रदेश संयोजक करमचंद हांसदा को गिरिडीह जिला का संगठन विस्तार के लिए कार्यभार सौंपा व सेंगेल माझी परगना मंडवा के फूलचंद किस्कू को बोकारो जोनल परगना नियुक्त किया. मौके पर प्रदेश संयोजक जयराम सोरेन, जिला संयोजक भीम मुर्मू, चंदनकियारी प्रखंड सेंगेल अध्यक्ष राजेश मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें