NEET, JEE Exam 2020 : झारखंड में थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टैंसिंग के साथ जेईई मेन की हो रही परीक्षा, मास्क पहन सेंटर पर समय से पहले पहुंचे परीक्षार्थी
NEET, JEE Exam 2020 : (जमशेदपुर, संदीप कुमार)/ (चास, सुनील महतो ) : झारखंड में थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टैंसिंग के साथ जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू हो गयी है. राज्य के पांच जिलों में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें करीब 23 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई, लेकिन कई सेंटरों पर परीक्षार्थी सुबह छह बजे से ही पहुंचने लगे थे. दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से होगी. रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर व हजारीबाग में परीक्षाएं हो रही हैं.
NEET, JEE Exam 2020 : (जमशेदपुर, संदीप कुमार)/ (चास, सुनील महतो ) : झारखंड में थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टैंसिंग के साथ जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू हो गयी है. राज्य के पांच जिलों में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें करीब 23 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई, लेकिन कई सेंटरों पर परीक्षार्थी सुबह छह बजे से ही पहुंचने लगे थे. दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से होगी. रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर व हजारीबाग में परीक्षाएं हो रही हैं.
कोल्हान में दो परीक्षा केंद्र, आठ हजार परीक्षार्थी हुए शामिल
जमशेदपुर : कोल्हान में जेईई मेन की परीक्षा आज से शुरू हो गयी है. इस परीक्षा के लिए कोल्हान में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में मानगो स्थित आयोन डिजिटल, जबकि सरायकेला खरसांवा में अलकबीर पॉलिटेक्निक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दो पाली में हो रही है. पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी.
हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से खास तौर पर सुरक्षात्मक उपाय किये गये हैं. सुबह 6 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लग गयी थी. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस बलों को भी तैनात किया गया था. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों के शरीर का तापमान (थर्मल स्कैनिंग) मापा गया. उक्त दोनों केंद्रों पर करीब 8,000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए खास तौर पर परिवहन सेल कार्यरत है.
बोकारो में एक सेंटर पर जेईई मेन की परीक्षा, समय से पहले पहुंचे परीक्षार्थी
चास : बोकारो जिले में जेईई मेन की परीक्षा आज से शुरू हो गयी. आज एक ही सेंटर पर परीक्षा आयोजित हो रही है. जिला प्रशासन के साथ सेंटर मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैनिंग की. इसके साथ ही हाथों को सैनिटाइज किया. साथ ही सभी परीक्षार्थी मास्क व अन्य जरुरी सामान लेकर सेंटर में आए.
सुबह सात बजे से ही सेंटर पर परीक्षार्थी पहुंच गए थे और समय से पहले ही सभी को अंदर प्रवेश करा दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो. बताते चलें कि परीक्षा के लिए चास में दो सेंटर बनाये गये थे, लेकिन आज एक ही सेंटर पर परीक्षा हुई, जिसमें आईओएन डिजिटल जोन जेस्ट टेक्नो सर्विस और अल्फा आइसीटी सेंटर शामिल है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. गुरुद्वारा रोड स्थित केंद्र में फर्स्ट सीटिंग में 152 में से 106 विद्यार्थी शामिल हुए. सेकेंड सीटिंग में करीब डेढ़ सौ बच्चे शामिल होंगे. दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से छह बजे तक होगी.
कोरोना को लेकर परीक्षार्थी आज समय से दो से तीन घंटे पहले ही अपने सेंटर पर पहुंच गए थे. परीक्षा केंद्र में स्वयं चास एसडीओ शशिप्रकाश सिंह समेत दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित की जा रही है.
रांची के दो परीक्षा केद्रों तुपुदान व टाटीसिलवे के अलावा धनबाद में भी दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यहां भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra