Loading election data...

NEET, JEE Main Exam 2020 : जेइइ मेन और नीट परीक्षा के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन, झामुमो ने भी जताया विरोध

NEET, JEE Main Exam 2020 : रांची : जेइइ मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर झारखंड कांग्रेस आज विरोध प्रदर्शन करेगी. पूरे राज्य में सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस केंद्र सरकार के कार्यालयों व प्रतिष्ठानों के समक्ष प्रदर्शन करेगी. कोरोना के दौरान एनडीए, जेइइ मेन और नीट में शामिल होने को लेकर परीक्षार्थी मानसिक दबाव में हैं. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद रहने की अनिश्चितता ने उनकी और अभिवावकों की परेशानियां बढ़ा दी है. शहर के होटल, लॉज, धर्मशाला और बैंक्वेट हॉल पिछले कई महीने से बंद हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 8:55 AM

NEET, JEE Main Exam 2020 : रांची : जेइइ मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर झारखंड कांग्रेस आज विरोध प्रदर्शन करेगी. पूरे राज्य में सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस केंद्र सरकार के कार्यालयों व प्रतिष्ठानों के समक्ष प्रदर्शन करेगी. कोरोना के दौरान एनडीए, जेइइ मेन और नीट में शामिल होने को लेकर परीक्षार्थी मानसिक दबाव में हैं. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद रहने की अनिश्चितता ने उनकी और अभिवावकों की परेशानियां बढ़ा दी है. शहर के होटल, लॉज, धर्मशाला और बैंक्वेट हॉल पिछले कई महीने से बंद हैं.

कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जेइइ और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर आज रांची समेत सभी जिला मुख्यालयों में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. स्पीक अप स्टूडेंट सेफ्टी के माध्यम से सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन अभियान चलाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जेइइ और नीट परीक्षा का आयोजन नहीं होना चाहिए. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को झारखंड समेत देश के अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी.

इधर, झामुमो ने केंद्र सरकार से नीट व जेइइ की परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना के इस दौर में केंद्र सरकार विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है. एक दिन में 75 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. ऐसे समय में नीट व जेइइ की परीक्षा आयोजित करना कहीं से उपयुक्त नहीं है.

झामुमो ने कहा कि अगर किसी विद्यार्थी को साथ अप्रिय घटना होती है, तो केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के खिलाफ हत्या का आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए क्योंकि एक सोची- समझी साजिश के तहत परीक्षा आयोजित की जा रही है. श्री भट्टाचार्य ने कहा की पार्टी चाहती है कि परीक्षा हो, लेकिन ऐसे समय में नहीं जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम, होटल, लॉज व ट्रेन सेवा बंद है. ऐसे समय में मध्यम व गरीब वर्ग के बच्चे कैसे परीक्षा देने में होने वाले खर्च को वहन कर पायेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version