Loading election data...

BSL व SAIL कर्मियों के वेज रिवीजन को लेकर फिर मिली नयी तारीख, अब 18 मई को एनजेसीएस की बैठक पर टिकी निगाहें

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : बीएसएल सहित सेलकर्मियों के लंबित वेज रिवीजन को लेकर एनजेसीएस के शीर्ष नेताओं की वर्चुअल बैठक प्रबंधन के साथ 18 मई को सुबह 11:30 बजे से होगी. बैठक में पांचों सेंट्रल यूनियन के प्रमुख नेता शामिल होंगे. सेल प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित पत्र एनजेसीएस नेताओं को बुधवार को भेजा गया है. पत्र में बताया गया है कि ऑनलाइन मीटिंग का लिंक सहित अन्य जानकारी अलग से दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2021 3:24 PM
an image

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : बीएसएल सहित सेलकर्मियों के लंबित वेज रिवीजन को लेकर एनजेसीएस के शीर्ष नेताओं की वर्चुअल बैठक प्रबंधन के साथ 18 मई को सुबह 11:30 बजे से होगी. बैठक में पांचों सेंट्रल यूनियन के प्रमुख नेता शामिल होंगे. सेल प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित पत्र एनजेसीएस नेताओं को बुधवार को भेजा गया है. पत्र में बताया गया है कि ऑनलाइन मीटिंग का लिंक सहित अन्य जानकारी अलग से दी जाएगी.

बोकारो इस्पात संयंत्र सहित सेल के अन्य सभी यूनिट में कर्मचारियों का वेतन समझौता एक जनवरी 2017 से लंबित है. इसको लेकर अब तक आधा दर्जन से अधिक बार एनजेसीएस की बैठक हो चुकी है, लेकिन अब तक प्रबंधन व एनजेसीएस में समझौता नहीं हो पाया है. इससे बीएसएल सहित सेलकर्मी आक्रोशित हैं. अब एक बार फिर कर्मी 18 मई को होने वाली एनजेसीएस की बैठक की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं.

Also Read: Jharkhand Lockdown : झारखंड में 27 मई तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, 16 मई से नहीं चलेंगी बसें, शादी समारोह में 11 लोगों को ही मिलेगी इंट्री

23 अप्रैल 2021 को हुई एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन की ओर से 11% एमजीबी का ऑफर दिया गया था, जिसे एनजेसीएस में ठुकरा दिया था. बैठक में एनजेसीएस अपनी पुरानी मांग पर डटा रहा, जबकि सेल प्रबंधन 10% एमजीबी के अपने पुराने प्रस्ताव से बढ़कर 11% का ऑफर दिया. सेल प्रबंधन ने 15 फीसद एमजीबी, 35 फीसद पर्क्स और 09 फीसद पेंशन देने में असमर्थता जताई थी.

Also Read: कोरोना काल में चतरा के सांसद और विधायक क्षेत्र से गायब, न दवाई मिल रही न ऑक्सीजन, जनता है भगवान भरोसे

अब तक का प्रबंधन का प्रस्ताव

11 फीसद एमजीबी

06 फीसद वेरिएबल पर्क्स

10 फीसद फिक्स पर्क्स

Also Read: गुमला में 18 + वालों को कल से लगेगा कोरोना वैक्सीन, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

यूनियन की ये है मांग

15 फीसद एमजीबी

35 फीसद पर्क्स

09 फीसद पेंशन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version