17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोरी एरिया के नये जीएम ने लिया प्रभार, पूर्व जीएम को दी गयी विदाई

अमिताभ तिवारी

फुसरो. सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में शनिवार समारोह आयोजन कर नये जीएम का स्वागत किया गया और पूर्व जीएम को विदाई दी गयी. पूर्व जीएम एमके अग्रवाल ने नये जीएम अमिताभ तिवारी को प्रभार सौंपा. श्री अग्रवाल ने कहा कि ढोरी एरिया में कार्य का बेहतर अनुभव रहा. कार्य को बोझ समझ कर नहीं करना चाहिए. हमें हमेशा कोल इंडिया चेयरमैन व सीसीएल सीएमडी का सहयोग मिलता रहा है. मजदूरों की सुविधा पर कार्य करने की जरूरत है. जनप्रतिनिधियों का माइंस संचालन में योगदान रहा है. उन्होंने नये जीएम को एसडीओसीएम परियोजना का विस्तार करने की बात कही. नये जीएम ने कहा कि श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन पर चल कर एरिया को आगे बढ़ायेंगे. यूनियन नेताओं ने कहा कि श्री अग्रवाल से काफी कुछ सीखने को मिला. वह हमेशा मजदूरों, विस्थापितों और श्रमिकों के हित के लिए तत्पर रहते थे. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एएडीओसीएम पीओ केआर सत्यार्थी, एसडीओसीएम शैलेश कुमार, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, पिछरी पीओ डीसी राय, एसओसी उज्ज्वल सिंह, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, एएफएम राजीव कुमार, सेल ऑफिसर बैजनाथ कुमार, क्वालिटी ऑफिसर बीबी सिंह, आशीष अंचल, गौर कुमार सहित श्रमिक नेता रवींद्र मिश्रा, विकास सिंह, गोवर्धन रविदास, अविनाश सिंह, विनय सिंह, सूरज महतो, कैलाश ठाकुर आदि मौजूद थे. इधर, एनसीएल ट्रांसफर किये गये ढोरी एरिया के क्वालिटी अधिकारी बीबी सिंह को भी अधिकारियों व यूनियन नेताओं ने विदाई दी.

एनसीएल हुआ है एमके अग्रवाल का स्थानांतरण

मालूम हो कि श्री अग्रवाल का स्थानांतरण कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई एनसीएल में हुआ है. कोल इंडिया के मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) व विभागाध्यक्ष सुरापु रेड्डी वी रवींद्रनाथ के हस्ताक्षर से 15 मार्च को स्थानांतरण आदेश निकला था. श्री अग्रवाल 20 जून 2020 से ढोरी जीएम के पद पर रहे थे. इसके पहले वह सीसीएल के कई एरिया के जीएम रह चुके हैं. ढोरी एरिया में इसके पहले वर्ष 2018 में भी साढ़े पांच माह जीएम रहे थे. पिपरवार एरिया में करीब पौने दो साल और रजहा एरिया के भी जीएम रहे. श्री अग्रवाल ने अपने स्थानांतरण का खुद आग्रह किया था. छह नवंबर 2023 को सीसीएल व एसइसीए में निदेशक तकनीकी (डीटी) पद के लिए हुए साक्षात्कार में वह भी शामिल हुए थे. लेकिन सफलता नहीं मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें