ढोरी एरिया के नये जीएम ने लिया प्रभार, पूर्व जीएम को दी गयी विदाई
अमिताभ तिवारी
फुसरो. सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में शनिवार समारोह आयोजन कर नये जीएम का स्वागत किया गया और पूर्व जीएम को विदाई दी गयी. पूर्व जीएम एमके अग्रवाल ने नये जीएम अमिताभ तिवारी को प्रभार सौंपा. श्री अग्रवाल ने कहा कि ढोरी एरिया में कार्य का बेहतर अनुभव रहा. कार्य को बोझ समझ कर नहीं करना चाहिए. हमें हमेशा कोल इंडिया चेयरमैन व सीसीएल सीएमडी का सहयोग मिलता रहा है. मजदूरों की सुविधा पर कार्य करने की जरूरत है. जनप्रतिनिधियों का माइंस संचालन में योगदान रहा है. उन्होंने नये जीएम को एसडीओसीएम परियोजना का विस्तार करने की बात कही. नये जीएम ने कहा कि श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन पर चल कर एरिया को आगे बढ़ायेंगे. यूनियन नेताओं ने कहा कि श्री अग्रवाल से काफी कुछ सीखने को मिला. वह हमेशा मजदूरों, विस्थापितों और श्रमिकों के हित के लिए तत्पर रहते थे. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एएडीओसीएम पीओ केआर सत्यार्थी, एसडीओसीएम शैलेश कुमार, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, पिछरी पीओ डीसी राय, एसओसी उज्ज्वल सिंह, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, एएफएम राजीव कुमार, सेल ऑफिसर बैजनाथ कुमार, क्वालिटी ऑफिसर बीबी सिंह, आशीष अंचल, गौर कुमार सहित श्रमिक नेता रवींद्र मिश्रा, विकास सिंह, गोवर्धन रविदास, अविनाश सिंह, विनय सिंह, सूरज महतो, कैलाश ठाकुर आदि मौजूद थे. इधर, एनसीएल ट्रांसफर किये गये ढोरी एरिया के क्वालिटी अधिकारी बीबी सिंह को भी अधिकारियों व यूनियन नेताओं ने विदाई दी.
एनसीएल हुआ है एमके अग्रवाल का स्थानांतरणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है