कथारा क्षेत्र के नये जीएम ने संभाला कार्यभार

कथारा क्षेत्र के नये जीएम ने संभाला कार्यभार

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:35 AM

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र के नये जीएम संजय कुमार ने बुधवार को पूर्व जीएम डीके गुप्ता से कार्यभार लिया. श्री कुमार इसके पूर्व मुख्यालय रांची में जीएम क्वालिटी के पद पर कार्यरत थे. श्री गुप्ता का स्थानांतरण जीएम क्वालिटी पद पर किया गया है. बाद में श्री कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कथारा क्षेत्र का चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन लक्ष्य 4.5 मिलियन टन है. क्षेत्र की कथारा, जारंगडीह एवं स्वांग को 15-15 लाख टन उत्पादन करना है. क्षेत्र वर्तमान में 252 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है. मैं इसके पूर्व 2017 में कथारा क्षेत्र में जीएम ऑपरेशन के पद पर सेवा दे चुका हूं. पूर्ण विश्वास है कि सबके सहयोग से उत्पादन लक्ष्य हासिल करेंगे और घाटा को पाटने में सफलता मिलेगी. मौके पर क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, स्वांग वाशरी पीओ उमेश कुमार, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, स्वांग-गोविंदपुर फेज टू पीओ एके तिवारी, कथारा कोलियरी पीओ डीके सिन्हा, एसओ पीएंडपी अर्जुन प्रसाद, एएमओ डॉ एमएन राम, एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, एसओसी संजय कुमार सिंह, एसओ वित्त राजेश कुमार, एसओ इन्वरमेंट एसएस पाल, एसओ एमएम जी नाथन, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, देवनंदन सिंह, सुरक्षा प्रभारी इबरार अहमद, निरंजन विश्वकर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version