BOKARO NEWS : नये एचओपी ने केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा का किया दौरा

BOKARO NEWS : केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सह सीटीपीएस के नये परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने बुधवार को विद्यालय का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:54 PM
an image

BOKARO NEWS :

केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सह सीटीपीएस के नये परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने बुधवार को विद्यालय का दौरा किया. उनका स्वागत प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्रों ने किया. अध्यक्ष श्री शर्मा ने विद्यालय में चल रही शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली. प्राचार्य विजय कुमार ने उन्हें विद्यालय को लेकर कई तरह की जानकारी दी. श्री शर्मा ने विद्यालय पुस्तकालय में आठवीं क्लास के बच्चों से उनकी पढ़ाई पर चर्चा की, जबकि अटल टिकरिंग लैब में बच्चों को विज्ञान के नये आयामों और साइंटिफिक टेंपरामेंट बढ़ाने से संबंधित टिप्स दिये. परियोजना प्रधान ने बाल वाटिका के बच्चों के साथ काफी समय बिताया. कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों को पठन-पाठन के साथ अनुशासन में रहने के गुर सिखाये. प्राचार्य श्री कुमार ने विद्यालय में सतर्कता जागरूकता अभियान पर चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी भी दी. परियोजना प्रधान ने प्राचार्य को स्कूल में मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम को आयोजित करने का सुझाव दिया. बच्चों ने खुद से बनायी गयी पेंटिंग अध्यक्ष को भेंट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version