BOKARO NEWS : भारतीय बौद्ध महासभा की नयी प्रदेश कमेटी गठित

BOKARO NEWS : भारतीय बौद्ध महासभा झारखंड प्रदेश कमेटी के तत्वावधान में सोमवार की शाम को कथारा में 68वां धम्म दीक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:36 PM
an image

कथारा. भारतीय बौद्ध महासभा झारखंड प्रदेश कमेटी के तत्वावधान में सोमवार की देर शाम कथारा स्थित चार नंबर अंबेडकर भवन में 68वां धम्म दीक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कलेश्वर बौद्ध ने की. मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह बौद्ध, विशिष्ट अतिथि भिख्कु सुनीत पाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. 15 लोगों ने दीक्षा ली और बाबा अंबेडकर द्वारा ली गयी 22 प्रतिज्ञा का भी प्रतिपादन किया गया. श्रीनाथ सिंह बौद्ध ने कहा कि बौद्ध धर्म सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश देता है और समता मूलक समाज की स्थापना की परिकल्पना को साकार करता है. मौके पर नयी प्रदेश कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष कालेश्वर बौद्ध, महासचिव अर्जुन बौद्ध और कोषाध्यक्ष बुद्ध भुषण बौद्ध बनाये गये. मौके पर उमेश बौद्ध, राजू रविदास, सुदेश बौद्ध, लेखबर्धन बौद्ध, अर्जुन बौद्ध, संघमित्र बौद्ध आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version