Bokaro News : नववर्ष का काउंट डाउन शुरू, जश्न में सभी डूबे

Bokaro News : 2024 को अलविदा व 2025 के वेलकम की तैयारी में जुटा बोकारो

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:50 AM

Bokaro News : वर्ष 2024 अपने आप में कई खट्टी-मीठी यादों को समेट कर 31 दिसंबर विदा हो जायेगा, जबकि उम्मीदों से लबरेज नववर्ष 2025 का लोग तहेदिल से स्वागत करेंगे. पुराने साल की विदाई व नये साल की आगवानी की तैयारी में बोकारो जुट गया है. पिकनिक का दौर जारी है. बोकारो क्लब सेक्टर पांच सहित अन्य स्थानों पर हर रात लोग झूम रहे हैं. नये साल के जश्न में सभी डूबे हैं. डीजे की धुन पर सभी थिरक रहे हैं.

हर ओर पुलिस का पहरा रहेगा, आप उनकी नजर में होंगे :

नववर्ष का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों ने अपनी-अपनी जश्न की तैयारी की है. बेशक, उन क्षणों को यादगार बनाने का तरीका अलग-अलग होगा, लेकिन सबके मूल में एक ही भाव है. लेकिन, वैसी किसी भी हरकत से बाज आने की जरूरत होगी, जो नववर्ष की आपकी खुशी में खलल डाले. कारण, हर ओर पुलिस का पहरा रहेगा और आप उनकी नजर में होंगे. इसलिए अलर्ट रहें.

सुबह के तीन बजे तक न्यू ईयर का लुत्फ उठाने का प्लान :

युवाओं ने इस बार धूम-धड़ाका की तैयारी की है. युवा वर्ग पूरे उत्साह के साथ बीते साल को विदा करेगा. नये साल के स्वागत में कई जगह लोगों द्वारा केक काटा जायेगा. होटलों में आयोजित न्यू ईयर पार्टी में जश्न का माहौल दिखेगा. सुबह के तीन बजे तक न्यू इयर का लुत्फ उठाने का युवाओं ने प्लान बनाया है. नये साल के जश्न को यादगार तरीके से आगाज करने के लिए युवाओं ने अलग-अलग ढंग से तैयारी कर रखी है.

लजीज व्यंजनों के साथ डीजे की धुन पर डांस का है इंतजाम :

कुछ लोगों ने दोस्तों के साथ गीत की धुन पर रंग जमाने की तैयारी की है, तो कुछ लोगों ने अपने परिवार के साथ नये साल का जश्न मनाने का प्लान बनाया है. होटलों और रेस्टोरेंट में न्यू इयर स्पेशल ऑफर रखे गये हैं. लजीज व्यंजनों के साथ डीजे की धुन पर डांस का इंतजाम किया है. लोगों को डिनर के लिए इंतजार न करना पड़े इसका भी प्रबंध किया गया है. नववर्ष को लेकर नया लुक दिया गया है.

लहरियाकट बाइक चलाते दिखे तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई :

नये साल को सेलिब्रेट करने वाली चीजों से बाजार सज गये हैं. कई लोग केक, गुलदस्ता, गिफ्ट की दुकानों पर एडवांस ऑडर दे रहे हैं. कुछ मित्रों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं. बीते साल को अलविदा कहने व नये साल के स्वागत व जश्न के दौरान अगर कोई लहरियाकट बाइक चलायेगा तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version