Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल में बोनस का फैसला 17 अक्तूबर को होने की उम्मीद है. बोनस की राशि निर्धारण के लिए एनजेसीएस की बैठक मंगलवार को नयी दिल्ली में होगी. बीएसएल के लगभग 10 हजार कर्मचारियों के साथ बोकारो के कारोबारियों की निगाह भी बोनस पर टिकी है. कारण, बीएसएल के नियमित कर्मियों को मिलने वाले बोनस से सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित चास-बोकारो का बाजार बूम करता है. बाजार के कारोबारियों ने तैयारी कर रखी है. कर्मियों को पिछले साल 40,500 रुपये बोनस मिला था. बीएसएल सहित सेल ने वर्ष 2022-23 में 18.29 मिलियन टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया है. कुल कारोबार 104447 करोड़ रुपये का किया है, जो पिछले वर्ष से एक हजार करोड़ रुपए ज्यादा है. इसलिए कर्मी पिछले बार से अधिक बोनस की डिमांड कर रहे हैं. इधर, बीएसएल-सेल के अधिकारियों के पीआरपी का मामला भी बोनस की वजह से अटका हुआ है. बोनस को लेकर फैसला होने के बाद ही बीएसएल-सेल के अधिकारियों को पीआरपी की राशि दी जाती है.
… तो कर्मियों के खातों में आयेगा 50 करोड़
व्यापारियों ने त्योहार से पहले बड़ी तैयारी की है. खासकर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल के मार्केट सज कर तैयार हैं. बीएसएल व माइंस के लगभग 10 हजार कर्मियों को अगर मांग के मुताबिक 50 हजार रुपये से अधिक बोनस की राशि मिलती है, तो संयंत्र के कर्मियों के खातों में करीब 50 करोड़ रुपये आएगा. इस तरह से सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित चास-बोकारो के बाजार में इससे रौनक बढ़ेगी. उधर, सेल फार्मूले के मुताबिक ही अगर बोनस देता है, तब कर्मियों की आस टूटेगी. कर्मियों के खातों में तब 28,300 रुपये के आस-पास ही बोनस आयेगा. अगर यूनियन नेताओं ने उसे खारिज कर दिया, तब विषय बदल जायेगा.
Also Read: ठेका कर्मियों के लिए खुशखबरी! कोल इंडिया प्रबंधन ने बढ़ाया वेतन, लाभान्वित होंगे 90 हजार मजदूर