बेरमो़ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने एनएचएआइ के अधिकारियों व इंजीनियरों के साथ नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की. कहा कि धनबाद के तेलमोच्चो ब्रिज का जीर्णोद्धार कार्य अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा अधूरा किया गया है. इस पर अधिकारियों ने छह माह में आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया. सांसद ने कहा कि रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में एक ही स्थान पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है. सड़क एलाइनमेंट को सही किये जाने सुझाव दिया. इस पर अधिकारियों ने टेक्निकल स्टडी राइट्स द्वारा करने की बात कही. कहा कि रामगढ़ रांची चुटूपालू घाटी में लगी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है. रामगढ़ की पुराने सड़कों और गोला से सोसो टोल प्लाजा की ओर खराब सड़क की शीघ्र मरम्मत किया जाना जरूरी है. गोला से जैनामोड़ के बीच 60 किमी के अंदर दो टोल प्लाजा होने से आम जनों को परेशानी हो रही है. चास राजगंज मुख्य मार्ग में मछियारा ओवर ब्रिज से धनबाद रोड को जो जोड़ती है, का गलत तरीके से निर्माण हुआ है, उसमें सुधार या गोलंबर का निर्माण कराने की जरूरत है. चास से लेकर राजगंज तक हर मिडयनकट में हाई मास्ट लाइट लगाने की जरूरत है. चास राजगंज मुख्य मार्ग मछियारा ओवर ब्रिज से तेल मोच्चो पुल तक स्ट्रीट लाइट लगाना आवश्यक है. चास राजगंज मुख्य मार्ग से सोनारडीह रेलवे फाटक एवं कतरास गौशाला पुल के सामने रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज जरूरी है. चास राजगंज मुख्य मार्ग से पुराना एनएच बाइ-पास रोड जो लोहा पट्टी चंद्रपुरा को जोड़ता है, उस पर एक लोहा पट्टी में मिडयन कट जरूरी है. चास राजगंज मुख्य मार्ग तेल मोच्चो एवं कांड्रा ओवर ब्रिज का निर्माण कराये जाने व तारगा एवं भटमुरना के पास अधूरी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किये जाने की जरूरत है. अधिकारियों ने इस पर शीघ्र व समुचित कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है