BOKARO NEWS : ढोरी माता तीर्थालय में नौ दिवसीय वार्षिक समारोह शुरू
BOKARO NEWS : जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय में नौ दिवसीय वार्षिक समारोह शुक्रवार को शाम चार बजे झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ.
जारंगडीह. जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय में नौ दिवसीय वार्षिक समारोह शुक्रवार को शाम चार बजे झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ. झंडोत्तोलन हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आनंद जोजो डीडी ने किया. इसके बाद नोविना प्रार्थना और मिस्सा पूजा हुई. समारोह के दौरान प्रतिदिन शाम चार बजे मिस्सा पूजा, ढोरी माता दर्शन व नोविना प्रार्थना होगी. 26 अक्टूबर को दिन तीन बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी. 27 अक्टूबर को मिस्सा पूजा सुबह में होगी और समारोही मिस्सा पूजा दिन 10 बजे शुरू होगी. समारोही मिस्सा पूजा में मुख्य याजक विंसेंट आइन्द रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि आनंद जोजो डीडी होंगे. शुक्रवार के कार्यक्रम में फादर विनय किरो, फादर निरंजन सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है