साड़म क्षेत्र के और नौ लोगों का लिया गया सैंपल, एक की स्थिति गंभीर
गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी और आसपास के नौ लोगों का स्वाब सैंपल मंगलवार को लिया गया और जांच के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. इन सभी लोगों को गोमिया के आइइएल स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल में बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इसके पूर्व चटनियांबागी […]
गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी और आसपास के नौ लोगों का स्वाब सैंपल मंगलवार को लिया गया और जांच के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. इन सभी लोगों को गोमिया के आइइएल स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल में बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इसके पूर्व चटनियांबागी के 41 लोगों का सैंपल लिया गया था. इसमें से 31 लोगों की जांच रिपोर्ट सोमवार तक आ गयी. मालूम हो कि अभी तक चटनियांबागी के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से एक की मौत हो गयी है.
सीएचसी गोमिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हालेन बारला ने बताया कि मंगलवार को जिन नौ व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है, उसमें से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर है. उसे गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है. इधर, मंगलवार को छठे दिन भी साडम, चटनियांबागी, होसिर सहित आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील रखा गया. घरों को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है. राशन व सब्जी घर-घर पहुंचाने का काम टीमों ने शुरू कर दिया है.
गोमिया सीओ सह प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश मंडल, गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, जरीडीह के पुलिस इंस्पेक्टर मो रुस्तम, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार आदि क्षेत्र का दौरा कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. 40 सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी पुलिस चप्पे-चप्पे की जानकारी ले रही है. गोमिया सीओ ने बताया कि 29 मार्च को गोमिया के कुछ लोग एक ट्रक से बनारस से लौटे थे.
इसमें चटनियांबागी के भी कुछ लोग शामिल थे. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगा रही है कि कहीं चटनियांबागी में कोरोना पॉजिटिव निकले लोगों का संबंध उन लोगों से तो नहीं है. लोगों को बनारस ले जाने वाले ठेकेदार की जानकारी मिल गयी है और इस बारे में आवश्यक जानकारी हासिल की जा रही है.