शिक्षा मंत्री के गांव अलारगो के नौ लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

फुसरो नगर/भंडारीदह : चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव के नौ संदिग्ध लोगों को गुरुवार को ट्रेनिंग सेंटर झरनाडीह में क्वारंटाइन किया गया है. बीडीओ सुदर्शन मुर्मू व थाना प्रभारी नुतन मोदी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. संदिग्ध लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद सभी को […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2020 4:38 AM

फुसरो नगर/भंडारीदह : चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव के नौ संदिग्ध लोगों को गुरुवार को ट्रेनिंग सेंटर झरनाडीह में क्वारंटाइन किया गया है. बीडीओ सुदर्शन मुर्मू व थाना प्रभारी नुतन मोदी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. संदिग्ध लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद सभी को आगे की जांच के लिए बस से ले जाया गया. जानकारी के अनुसार ये सभी लोग 12 फरवरी को नेपाल गये थे और 18 फरवरी को वापस लौटे थे. इसके बाद से अपने घरों में थे.

चंद्रपुरा थाना पुलिस को पिछले कई दिनों से गांव आ रही थी और लगातार जानकारी इकट्ठा करने में जुटी थी. बुधवार की रात को पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद लोगों ने कहा कि उनकी कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि ये सभी किसी धार्मिक संस्था के कार्यक्रम में भाग लेने गये थे. तेलो से लौटी महिला को किया गया होम क्वारंटाइन इधर, अलारगो के नीचे मुहल्ला की एक महिला की भी थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. वह दो दिन पूर्व तेलो गांव के अपने रिश्तेदार के घर से लौटी थी. इसकी सूचना भी प्रशासन को दी गयी थी. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उस महिला को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है. मालूम हो कि सूबे के शिक्षा मंत्री व डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो भी अलारगो गांव के सिमराकुलही टोला के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version