राजस्थान से लौटे नावाडीह के नौ युवकों की जांच

नावाडीह : नावाडीह प्रखंड के सुरही व आहारडीह गांव से एक माह पूर्व रोजगार की खातिर राजस्थान गये नौ युवक बुधवार की रात अपने गांव लौटे. गांव लौटने वालों में आहारडीह के हीरालाल महतो, दीपक कुमार महतो, अजीत बास्के, बुंदीलाल मुर्मू, अजय कुमार बास्के, महावीर कुमार बास्के, संतोष कुमार बास्के तथा सुरही पदनाटांड़ के मिथुन […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 3:04 AM

नावाडीह : नावाडीह प्रखंड के सुरही व आहारडीह गांव से एक माह पूर्व रोजगार की खातिर राजस्थान गये नौ युवक बुधवार की रात अपने गांव लौटे. गांव लौटने वालों में आहारडीह के हीरालाल महतो, दीपक कुमार महतो, अजीत बास्के, बुंदीलाल मुर्मू, अजय कुमार बास्के, महावीर कुमार बास्के, संतोष कुमार बास्के तथा सुरही पदनाटांड़ के मिथुन कुमार बास्के और चैता बास्के आदि शामिल हैं. गांव में प्रवेश से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह के डॉ संतोष कुमार ने युवकों की स्वास्थ्य जांच की. जांच के बाद सभी को क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गयी है.

मौके पर नावाडीह थाना प्रभारी अनिल उरांव, अंचल निरीक्षक युवराज गोप, एसआइ कमलेश सिंह, दिनेश यादव, मधुर गिरि, श्रीकांत, भागीरथ ठाकुर आदि मौजूद थे. 14 किमी पैदल चल कर गांव पहुंचे सभी युवक : आहारडीह के हीरालाल महतो ने बताया कि सभी युवक फरवरी में मजदूरी करने राजस्थान के बड़मेर गये थे. वहां टावर लाइन में काम कर रहे थे. कोराना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन के बाद काम बंद हो गया. इसके बाद आठ दिनों तक एक कमरे में बंद रहे. बाद में ठेकेदार ने राज्य सरकार से अनुमति लेकर बस से गिरिडीह भिजवाया. वहां से 14 किमी पैदल कर गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि आहारडीह व सुरही के अलावा बस में अन्य 50 युवक भी शामिल थे, जो गिरिडीह के बलथरिया, नगरी, पोड़या, निमियाघाट आदि गांवों के रहने वाले थे.

Next Article

Exit mobile version