Loading election data...

दोस्त ने ही की थी निशिकांत सिंह की पत्थर से कुचलकर हत्या

29 जून को सुबह सेक्टर 2ए इस्पात विद्यालय के ग्राउंड में मिला था निशिकांत का शव, बीएस सिटी पुलिस ने किया घटना का उद्भेदन

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:27 PM

बोकारो. बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो झोपडी निवासी निशिकांत सिंह की हत्या उसी के दोस्त जरीडीह थाना के तीरो निवासी रोहित रवानी ने पत्थर से सिर को कूच की थी. निशिकांत के साथ रोहित बालीडीह इस्पात इंडिया फैक्ट्री में लेबर का काम करता था. 26 जून को दोनों मृतक के घर आये. दोनों शराब पीने चले गये. शराब पीकर लौटने के क्रम में दोनों के बीच उस फैक्टी में काम नहीं करने को लेकर गाली-गलौज व विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि रोहित नशे में लेटे हुए निशिकांत की सिर पर बड़ा पत्थर पटक दिया. इससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही गयी. इसके बाद रोहित भाग निकला. दूसरे दिन सुबह निशिकांत उर्फ सोनू का शव पुलिस ने बरामद किया. यह खुलासा सिटी डीएसपी आलोक रंजन व बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने मंगलवार को बीएस सिटी थाना में किया. श्री आलोक ने बताया कि 29 जून को सुबह 6.30 बजे सेक्टर 2ए इस्पात विद्यालय के ग्राउंड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था. शव का चेहरा कुचला हुआ था. सूचना मिलने पर बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी. अनुसंधान के क्रम में शव का शिनाख्त सेक्टर 2/बी जी रोड खटाल निवासी निशिकांत कुमार सिंह उर्फ सोनू (पिता स्व दिनेश प्रसाद सिंह) के रूप में की गयी. अनुसंधान के क्रम में छापामारी दल को घटनास्थल में 32 वर्षीय रोहित रवानी के शामिल होने की जानकारी मिली. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर हत्या में रोहित ने संलिप्तता स्वीकारा. घटना की जानकारी मिलने पर उद्भेदन के लिए एसपी पूज्य प्रकाश ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया था. छापामारी दल में बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुअनि महती बोयपाय, पुअनि कुलदीप कुमार, पुअनि नीरज सेठ, आरक्षी बिजय कुमार सिंह, आरक्षी सिदेश्व कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version