बोकारो. एनजेसीएस व नन एनजेसीएस के वैसे नेता जो कर्मी नहीं हैं, उनके प्लांट प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए. अब समय आ गया है कि एनजेसीएस में सिर्फ कर्मचारी नेता ही बैठे, जो चुनाव जीतकर जाते हैं. मनोनीत सदस्य को बैठक की इजाजत नहीं दी जाए. सेल-बीएसएल प्रबंधन को यदि सुचारू रूप से प्लांट चलाना है, तो उक्त बदलाव करना ही होगा. ये बातें भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कही. वह प्लांट के सीओ एंड सीसी विभाग के कैंटीन नंबर वन में हुई संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद महतो व संचालन कमलेश कुमार ने किया. संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एनजेसीएस व नन एनजेसीएस के वैसे नेता जो कर्मचारी नहीं हैं, उनका प्लांट घुसने पर प्रतिबंध लगाया जाय. इन्हीं नेताओं के कारण नाइट शिफ्ट अलाउंस, एरियर, एआरए आदि पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है. उक्त नेता निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं. यह कर्मचारियों के लिए नुकसानदेह है. कहा कि ठेका मजदूरों के आश्रितों को भी नियोजन नीति में भी बदलाव किया जाना चाहिये. इसको लेकर संघ लगातार मांग करते आ रही है. मौके पर मधेश्वर पासवान, असगर इमाम, अमीर परवेज, राहुल कुमार, संतोष टाईगर, धीरेंद्र हेम्ब्रम, नुनूलाल टुडू, रूपेश मिश्रा, अरविंद लोहार, अजित कुमार, दीक्षित मरांडी, राजन कुमार, मंगल हेम्ब्रम, जगनाथ, रामनाथ, सिद्धु टुडू आदि उपस्थित थे.
एनजेसीएस व नन एनजेसीएस के वैसे नेता जो कर्मी नहीं, उनके प्लांट प्रवेश पर लगे प्रतिबंध
भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक में उठी मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement