एरियर व नाइट शिफ्ट एलाउंस को ले एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 30 को
हर मान्यता प्राप्त यूनियन के एक-एक प्रतिनिधि होंगे शामिल
बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल कर्मियों के 2017 के बकाया वेतन समझौता व नाइट शिफ्ट भत्ता समेत लंबित मुद्दों को लेकर एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 30 मई को दिल्ली में होगी. बैठक को लेकर नेशनल ज्वाइंट कमेटी फार स्टील इंडस्ट्री (एनजेसीएस) के सदस्यों को पत्र मिल चुका है. एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में हर मान्यता प्राप्त यूनियन के एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके पहले फरवरी में बैठक हुई थी, जिसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया था. एरियर और नाइट शिफ्ट एलाउंस पर फैसला होना था. लेकिन, यूनियन व प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बन पायी थी. पिछली बैठक में रात्रिकालीन भत्ता को लेकर प्रबंधन ने 170 रुपये का प्रस्ताव दिया था, जबकि यूनियनों ने 320 रुपये से कम पर राजी नहीं हो रहे थे. अब कर्मियों की निगाहें गुरुवार को होनेवाली बैठक पर टिकी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गयी है. कर्मी नेताओं को सुझाव दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है