उत्क्रमित मध्य विद्यालय माराफारी में बाउंड्रीवाल नहीं, हादसे का डर
एनएच किनारे विद्यालय होने के बावजूद चहारदीवारी का नहीं कराया गया निर्माण, विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव, विद्यार्थी शिक्षक शिक्षिका हैं परेशान
धर्मनाथ कुमार, बोकारो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माराफारी सेक्टर 12 में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. सबसे बड़ी समस्या चहारदीवारी नहीं होने से विद्यार्थियों की सुरक्षा दावं पर है. इस विद्यालय के समीप से चास-रांची नेशनल हाइवे होकर गुजरती है. इस कारण अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण को लेकर विभाग को आवेदन दिया गया था. विभागीय स्तर पर जमीन की मापी भी की गयी, लेकिन अब तक निर्माण नहीं कराया जा सका. इस कारण पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों की सुरक्षा की भी चिंता बनी रहती है. विद्यालय में कई बार चोरी हो चुकी है. पानी टंकी सहित कई सामान की चोरी हो गयी है. देखरेख के अभाव के कारण शौचालयों का उपयोग छात्र-छात्रा नहीं कर पा रहे हैं. विद्यालय परिसर में बनाये गये शौचालय के चारों ओर जंगल झाड़ उग गया और जर्जर भी हो गया है. विद्यालय के प्राचार्य अरमान कैफ रिजवी ने कहा कि विद्यालय परिसर को चारदीवारी कर दिया जायेगा तो काफी हद तक समस्या दूर हो जायेगा.
कमरों में पंखा व लाइट नहीं
बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालय में सात कमरा है. जिसमें बिरसा बासा, जयपाल नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों के लगभग 140 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इसमें बालक 75 व बालिका 65 शामिल है. विद्यालय में बिजली कनेक्शन है, लेकिन वायरिंग उखड़ गयी है. कमरों में पंखा व लाइट भी नहीं लगा है.जर्जर कमरे में हो रही बच्चों की पढ़ाई
जर्जर कमरे में बच्चों की पढ़ाई हो रही है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को नहीं है. जर्जर भवन होने की वजह से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का सिलसिला शुरू है. ऐसे में जर्जर स्कूल भवन में बैठकर पढ़ाई करने से डर लगता है.किचन घर की स्थिति भी दयनीय
बच्चों की बनने वाली भोजन का किचन घर भी दयनीय स्थिति में है. हालांकि भोजन बनाने वाली महिला कर्मी रसोईघर को साफ-सुथरा रखती है. लेकिन किचन के कमरा में जगह-जगह नीचे का पक्का टूट जाने से भोजन बनाने में काफी दिक्कत होता है. किचन का कमरा मरम्मत होने से काफी सहूलियत होगी.बोले अधिकारी
बोकारो के जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय माराफारी सेक्टर 12 का निरीक्षण करेंगे और सभी स्थिति की जानकारी लेंगे. विद्यालय की जो भी समस्या होगी उसे हर हाल में दूर किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है