ठेका श्रमिकों को गेट पास निर्गत करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं : बीएसएल

ठेका श्रमिकों की मेडिकल जांच के हाइट पैरामीटर में की ढिलाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:43 PM

बोकारो. ठेका श्रमिकों को गेट पास निर्गत करने की पूरी प्रक्रिया में, इसके अलावा की उनकी मेडिकल जांच अब बाहर के चिकित्सक द्वारा ना होकर बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में होगी, कोई बदलाव नहीं किया गया है. जांच के दौरान किसी भी पैरामीटर के निर्धारित स्तर से बाहर होने पर उन्हें उचित इलाज करवाने की सलाह दी जायेगी. चार सप्ताह (28 दिन ) के बाद ठेका श्रमिक पुनः अपनी जांच बीजीएच में करवा सकते हैं और फिट पाये जाने पर सेफ्टी ट्रेनिंग के बाद उन्हें गेट पास निर्गत हो सकेगा. बीएसएल कार्मिकों व ठेका श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है. इसलिए ठेका कर्मियों के स्वास्थ्य जांच की जा रही है. बीएसएल प्रबंधन की ओर से गुरुवार को कहा गया कि सुरक्षा व स्वास्थ्य का गहरा संबंध है. स्वस्थ कामगार ही सुरक्षित कार्यक्षेत्र निर्मित करने में सहायक होते हैं. इसी दिशा में बोकारो स्टील प्लांट के बोकारो जनरल हॉस्पिटल द्वारा विभिन्न ठेकेदारों के अंदर काम कर रहे ठेका श्रमिकों के मेडिकल चेक -अप की व्यवस्था की गयी है. किसी भी ठेका मजदूर का गेट पास बनाने के पहले बीजीएच द्वारा उनका मेडिकल चेकअप होगा. मेडिकल चेकअप में उनका ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, इसीजी, हाइट, वेट, बीएमआई जैसे कुछ बेसिक पैरामीटर्स की जांच की जायेगी. यह ठेका श्रमिकों के हित में किया गया है. निकट या दूर दृष्टि दोष जैसी छोटी-मोटी समस्या जिसे चश्मे के इस्तेमाल से ठीक किया जा सकता है, वैसे वर्कर्स उचित पावर का चश्मा लगवा कर पुनः एक सप्ताह के बाद बीजीएच में अपने आंखों की जांच करवा कर सेफ्टी ट्रेनिंग के पश्चात अपना गेट पास बनवा सकते हैं. बीजीएच में प्रत्येक कार्यदिवस पर 50 ठेका श्रमिकों की मेडिकल जांच की जा रही है. जिनका भी मेडिकल चेकअप का स्लॉट बुक करवाया गया होगा, उनके इंजीनियर इंचार्ज को और कॉन्ट्रैक्टर को, उनके बीएसएल में रजिस्टर्ड मेल आइडी पर कम से कम एक दिन पहले मेल चला जायेगा. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर फिट श्रमिक सेफ्टी ट्रेनिंग करेंगे. बीएसएल प्रबंधन ने अपने सभी ठेका श्रमिकों के मेडिकल जांच के हाइट पैरामीटर में पांच सेंटीमीटर की ढिलाई देने का निर्णय लिया है, जिससे कि अधिकाधिक ठेका श्रमिकों को हाइट पैरामीटर का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version