Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto Airlifted: रांची : कोरोना से संक्रमित होने के बाद फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को एयरलिफ्ट करके चेन्नई ले जाया गया. सोमवार (19 अक्टूबर, 2020) को चेन्नई से आये फेफड़ा रोग विशेषज्ञों की देख-रेख में उन्हें शाम 6:35 बजे एयर एंबुलेंस से वहां भेजा गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो का फेफड़ा ट्रांसप्लांट भी करना पड़ सकता है. इससे पहले उन्हें मेडिका हॉस्पिटल में वेंटिलेटर से हटाकर एकमो मशीन पर डाला गया था. एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में अब जगरनाथ महतो का चेन्नई में ही इलाज होगा.
इससे पहले, चेन्नई के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का क्लिनिकल रिव्यू करने के बाद कहा था कि उन्हें एक्स्ट्रा कॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेटर (एकमो) मशीन पर डालने की जरूरत है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पर देर रात ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. एकमो को आम बोलचाल की भाषा में आर्टिफिशियल लंग्स कहा जाता है. शिक्षा मंत्री को चेन्नई भेजे जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिका जाकर चेन्नई से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों से बातचीत की थी.
शिक्षा मंत्री की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एकमो मशीन पर डाल दिया गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विशेष आग्रह पर रविवार देर रात चेन्नई से रांची पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की सलाह के बाद ऐसा किया गया. रात के करीब 11 बजे रांची पहुंचे तीन डॉक्टरों डॉ अपर जिंदल, डॉ मुरारी कृष्ण और डॉ जुनैद अमीन ने आधी रात के बाद शिक्षा मंत्री की जांच की और उन्हें एकमो मशीन पर डालने की सलाह दी.
Also Read: सावधान! कोरोना संकट के बीच रांची में बढ़ा प्रदूषण, हो सकती हैं गंभीर बीमारियां, घर से निकलने से बचेंचेन्नई के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का क्लिनिकल रिव्यू करने के बाद कहा कि उन्हें एक्स्ट्रा कॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेटर (एकमो) मशीन पर डालने की जरूरत है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पर देर रात ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. एकमो को आम बोलचाल की भाषा में आर्टिफिशियल लंग्स कहा जाता है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के फेफड़े में संक्रमण फैल चुका है और इसे ट्रांसप्लांट करने की नौबत आ गयी है.
कोरोना वायरस से संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का मेडिका के क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज चल रहा है. 28 सितंबर, 2020 को कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें बोकारो से राजधानी रांची लाया गया और राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया. 1 अक्टूबर को यहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और आनन-फानन में शिक्षा मंत्री को मेडिका हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.
Also Read: Jagarnath Mahto Latest News: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत बिगड़ी, अब वेंटिलेटर पर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेडिका पहुंचेमेडिका में भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. रविवार (18 अक्टूबर, 2020) को उनकी तबीयत और बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि, इसके पहले श्री महतो के परिवार ने उन्हें वेंटिलेटर पर डालने से मना कर दिया था. लेकिन, रविवार को उनकी हालत को देखते हुए वेंटिलेटर पर रखा गया. सांस लेने में तकलीफ की वजह से वेंटिलेटर पर रखे गये शिक्षा मंत्री श्री महतो को अब एकमो मशीन पर डाल दिया गया है.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने मेडिका अस्पताल में इलाजरत शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो के इलाज के संबंध में चेन्नई से आये वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम के साथ विचार विमर्श किया। @Jagarnathji_mla pic.twitter.com/KqAlZHSe0l
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 19, 2020
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सांस लेने में काफी तकलीफ है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी रविवार को गिरने लगा. इससे डॉक्टरों की चिंता बढ़ गयी. सीनियर डॉक्टर्स को बुलाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मेडिका पहुंचे और डॉक्टरों से शिक्षा मंत्री की सेहत के बारे में जानकारी ली. सभी विकल्पों पर डॉक्टरों के साथ बातचीत की. इसके बाद चेन्नई के विशेषज्ञ डॉक्टरों को रांची बुलाया गया.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने मेडिका अस्पताल जाकर इलाजरत शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी चिकित्सकों से ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई से चिकित्सकों की टीम मंत्री जी को देखने आयेगी। @Badal_Patralekh @Jagarnathji_mla pic.twitter.com/7Qfp0XHCxJ
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 18, 2020
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सांस लेने में काफी तकलीफ है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी रविवार को गिरने लगा. इससे डॉक्टरों की चिंता बढ़ गयी. सीनियर डॉक्टर्स को बुलाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मेडिका पहुंचे और डॉक्टरों से शिक्षा मंत्री की सेहत के बारे में जानकारी ली. सभी विकल्पों पर डॉक्टरों के साथ बातचीत की. इसके बाद चेन्नई के विशेषज्ञ डॉक्टरों को रांची बुलाया गया.
देर रात जगरनाथ महतो की मेडिकल रिपोर्ट्स की समीक्षा करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें एकमो मशीन पर शिफ्ट किया है. यदि इससे श्री महतो की सेहत में थोड़ी-बहुत भी सुधार होती है, तो उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया जायेगा. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि एकमो मशीन एक ऐसी मशीन है, जिसकी मदद से पूरे शरीर को ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है. इसका इस्तेमाल उन्हीं लोगों पर किया जाता है, जिनका फेफड़ा काम नहीं करता.
Also Read: फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ कोलकाता में रैलीइस मशीन की मदद से पूरे शरीर को ऑक्सीजन मिलता रहता है और फेफड़े को काम करने की जरूरत नहीं होती. यदि सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल नियंत्रित हो जाता है और उनकी सेहत में थोड़ी-सी भी सुधार दिखती है, तो शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चेन्नई शिफ्ट करने पर विचार किया जायेगा. वहां जैसी जरूरत होगी, वैसा किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर उनके फेफड़े को ट्रांसप्लांट भी किया जा सकता है.
Posted By : Mithilesh Jha