घबराने की जरूरत नहीं, मुहैया करायी जायेगी आवश्यक सुविधाएं

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा गुरुवार को डीसी मुकेश कुमार ने लिया. सीएस डॉ एके पाठक से कोरोना वायरस से बचाव के लिए दी जा रही सभी सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण को रखने को कहा. डीसी ने कहा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 1:44 AM

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा गुरुवार को डीसी मुकेश कुमार ने लिया. सीएस डॉ एके पाठक से कोरोना वायरस से बचाव के लिए दी जा रही सभी सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण को रखने को कहा. डीसी ने कहा : घबराने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन हर सुविधा मुहैया करायेगा. पर्याप्त मात्रा में मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवाश व ग्लोबस सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जायेगा. 20 हजार मास्क स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार को प्रदान कर दिया जायेगा. डीसी श्री कुमार ने कहा : कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को देख कर घबराने की जरूरत नहीं है. मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भरती कर इलाज शुरू कर देना है. सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करना है. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत ही जिला प्रशासन से संपर्क करें. हर परेशानी में हम आपके साथ है. महामारी विशेषज्ञ पदाधिकारी पवन श्रीवास्तव, डब्लूएचओ के डॉ आमोल, सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ एके सिंह सहित सदर अस्पताल के चिकित्सक व काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version