नया साल को बेहतर बनाने के लिए बोकारो पुलिस मुस्तैद है. बोकारो जिला पुलिस बल के अधिकारी व जवान के साथ-साथ यातायात विभाग व उत्पाद विभाग के अधिकारी व जवान पिकनिक स्पॉट से लेकर सभी सड़कों पर भ्रमण कर रहे हैं. आमलोगों से शांतिपूर्ण माहौल में नया साल का जश्न मनाने के साथ-साथ सेफ ड्राइविंग की अपील भी कर रहे हैं. युवाओं द्वारा रफ ड्राइविंग को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. कई जगहों पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ यातायात विभाग के पुलिस अधिकारी-कर्मी खड़े हैं.
चौक-चाैराहों पर चल रहा जांच अभियान :
इसके अलावा जिला पुलिस बल के दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान चौक-चौराहों पर जांच अभियान चला रहे हैं. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी टीम सदर अस्पताल में तैनात है. इसके अलावा एंबुलेंस सेवा के लिए अलर्ट टीम किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है. जिला प्रशासन की ओर से जलाशयों के पास गोताखोरों को भी अलर्ट किया गया है, ताकि जलाशय में किसी तरह की घटना को तुरंत रोका जा सके.पिकनिक स्पॉट्स व जलाशयों पर नजर :
एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सेक्टर छह इंस्पेक्टर डी किस्कू, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे, यातायात इंस्पेक्टर आरके राणा सहित अन्य सभी थाना के थाना प्रभारी पिकनिक स्पॉट, जलाशय सहित अन्य जगहों का लगातार जायजा ले रहे हैं.बोले एसपी :
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया है. नये साल के रंग में भंग डालने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है. चौकसी बरती जा रही है. चौक-चौराहों पर विशेष जांच अभियान चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है