20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गांव में प्लेग्राउंड नहीं, खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम बनकर तैयार

बोकारो जिला से अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां आदिवासी बहुल गांव बिरहोरडेरा में खेलने का मैदान नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम बनकर तैयार है. खास बात है कि यहां के युवाओं में खेल के प्रति काफी रुचि है. युवा प्लेग्राउंड बनाने की मांग कर रहे हैं. आइए जानते हैं अधिकारी क्या कहते हैं?

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में दो सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांव हैं, बिरहोर डेरा और काशीटांड़. बोकारो जिला प्रशासन की ओर से यहां खेलकूद मैदान में खेल को बढ़ावा देने के लिए ड्रेसिंग रूम बनाया जा रहा है, जो लगभग बनकर तैयार भी है, लेकिन विडंबना इस बात की है कि जिस प्ले ग्राउंड पर ड्रेसिंग रूम बनाया गया है, वह ग्राउंड आधा-अधूरा है, यह ग्राउंड अभी खेलने लायक ही नहीं है. दरअसल, मैदान काफी उबड़-खाबड़ है. टीलानुमा पत्थर-मिट्टी हैं, कई गड्ढे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस ड्रेसिंग रूम का निर्माण डीएमएफटी फंड से निर्माण किया जा रहा है, कुछ कार्य हैं जो अभी करने बाकी हैं. लागत करीब पांच लाख रुपए की है.

बता दें कि बिरहोर डेरा और काशीटांड़ काफी पिछड़ा क्षेत्र है. हालांकि, इलाके के युवा खेल के प्रति काफी रुची रखते हैं, लेकिन यहां एक अच्छा प्लेग्राउंड नहीं है. बिरहोर डेरा गांव के निकट जो मैदान है, उसकी स्थिति काफी खराब है. उसी मैदान पर खिलाडियों के लिए ड्रेसिंग रूम बन रहा है. ड्रेसिंग रूम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. रूम के निर्माण पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को बधाई दी है, लेकिन ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पहले मैदान का निर्माण होना चाहिए जो नहीं किया गया. मैदान है ही नहीं, तो ड्रेसिंग रूम बनाए जाने का कोई मतलब नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रखंड या जिला के किसी योजना के तहत मैदान का त्वरित निर्माण किया जाए, ताकि भवन निर्माण की सार्थकता सिद्ध हो सके. नहीं तो चेंजिंग रूम का निर्माण होना व्यर्थ हो जाएगा.

मैदान जल्द बनाने का प्रयास किया जायेगा : बीडीओ

इस सबंध में गोमिया प्रखंड के बीडीओ महादेव कुमार ने कहा कि ड्रेसिंग रूम बनाए जाने की जानकारी मुझे नहीं है. रही बात मैदान बनाने की तो इसकी जांच कर किसी भी फंड से जल्द मैदान का निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा.

मैदान के निर्माण पर की जाएगी पहल : मुखिया

पंचायत के मुखिया राम बृछ मुर्मू ने कहा बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा मैदान में ड्रेसिंग रूम बनाने के लिए पंचायत से प्रस्ताव पारित कर मांगा गया था, जिसपर पंचायत में ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर जिला को भेजा गया था. इसी प्रस्ताव पर स्वीकृति मिली है. रही बात मैदान आधा अधूरा रहने की, तो इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर मिले दिशा निर्देश के तहत मैदान का निर्माण कराने की पहल की जाएगी.

क्या कहते हैं ग्रामीण

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर मांझी, खिलाड़ी जगदीश हेम्ब्रम और राजेंद्र हेम्ब्रम ने कहा जिला की ओर से बिरहोर डेरा के मैदान में खिलाडियों के लिए ड्रेसिंग रूम बनाया जा रहा है, हम सभी इस पहल का स्वागत करते हैं, लेकिन मैदान के निर्माण पर भी पहल होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह ड्रेसिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है, उसी तरह जल्द मैदान का भी निर्माण हो, ड्रेसिंग रूम का बनना सार्थक होगा.

Also Read: लोन की किस्त नहीं देने पर महिलाओं को उठा ले जाने वालीं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर हुई ये कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें