19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पैसे को ले कोई विद्यार्थी बेहतर भविष्य से वंचित नहीं रहेगा : डीसी

Bokaro News : प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करायेगा सिटी सेंटर में खुला करियर प्लस संस्थान

Bokaro News : प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करायेगा सिटी सेंटर में खुला करियर प्लस संस्थान

संवाददाता, बोकारो.

सिटी सेंटर सेक्टर 4 के हर्षवर्धन प्लाजा में रविवार को मुख्य अतिथि डीसी जाधव विजया नारायण राव ने दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग करियर प्लस की शाखा का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दी. साथ ही अपनी तैयारी के अनुभव को साझा किया. डीसी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए योजना के उद्देश्य के बारे में बताया. कहा : शासन का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को अपने करियर निर्माण के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े. पैसों की तंगी की वजह से कोई भी ग़रीब विद्यार्थी अपना बेहतर भविष्य बनाने से वंचित न रहे. इसलिए ज़िला प्रशासन उनको फ्री कोचिंग उपलब्ध करा रहा है. इससे सिविल व राज्य सेवाओं के साथ अन्य अधिकारी ग्रेड की परीक्षाओं में बोकारो ज़िले का प्रतिनिधित्व तेज़ी से बढ़ेगा.

दिल्ली के शिक्षक बोकारो आकर देंगे कोचिंग :

विशिष्ट अतिथि डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने विद्यार्थियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने व अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित कर योजना से जोड़ने का अनुरोध किया. कहा : ज़िला प्रशासन नहीं चाहता कि बोकारो ज़िले के विद्यार्थी मेट्रो शहर में जाकर शोषण का शिकार हों. इसलिए हमने उसी स्तर की कोचिंग की व्यवस्था की. इसमें दिल्ली के प्रशिक्षक बोकारो आकर कोचिंग देंगे. ज़िले के वंचित वर्ग के विद्यार्थी भी विकास की मुख्यधारा में आ पायेंगे. डीटीओ वंदना सेजवलकर व बीएसएल पीआरओ अभिनव शंकर ने भी अपने अनुभव साझा किया.

बोकारो के युवा लिखेंगे नया इतिहास :

करियर प्लस के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अनुज अग्रवाल ने कहा : आप लोगों की दूरदृष्टि व बोकारो के निर्धन व वंचित विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता को नमन है. अगले कुछ वर्षों में बोकारो एक नया इतिहास लिखेगा. मेडिकल व इंजीनियरिंग के साथ ही अब सभी प्रमुख सरकारी सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी बड़ी संख्या में इस ज़िले से युवाओं का चयन होना शुरू हो जायेगा. हमारी कोशिश होगी कि हम वो सभी सुविधा, अध्यापक, अध्ययन सामग्री, टीचिंग टेक्निक आदि उपलब्ध करायेंगे, जो हम दिल्ली में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराते हैं. श्री अग्रवाल ने कहा : हमारे 27 वर्षों की यात्रा में हमने अपनी एक दर्जन शाखाओं पर अपनी रेगुलर पैड कोचिंग कार्यक्रमों के अलावा 58 सरकारी फ्री कोचिंग के प्रोजेक्ट किये हैं. श्री अग्रवाल ने कहा : ज़िला प्रशासन ने ज़िला खनिज फ़ाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के माध्यम से ज़िले के एससी, एसटी, ओबीसी व आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यूपीएससी, जेपीएससी, बैंक, एसएससी, रेलवे आदि की निःशुल्क कोचिंग योजना शुरू की है. इसका संचालन ””करियर प्लस एजुकेशनल सोसाइटी”” करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel