12 दिनों से लापता युवती का पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग

पुलिस ग्वालडीह के विकास गोप को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:52 AM

प्रतिनिधि, पिंड्राजोरा.

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र ग्वालाडीह गांव से 11 जून की रात से ही 23 वर्षीया एक युवती लापता है. 12 जून को युवती के पिता ने पिंड्राजोरा थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की खोजबीन की गुहार लगायी है. रविवार को भी लापता युवती के पिता, माता, बहन समेत अन्य परिजन थाना पहुंचे थे. पिता ने बताया कि वे लोग 12 दिनों से थाना का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक लापता पुत्री को कोई पता नहीं चल पाया है. मेरी पुत्री को जमीन खा गया या आसमान निगल गया. पुलिस ने आठ दिन पूर्व गांव के ही विकास गोप को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पिंड्राजोरा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार लापता युवती आखिरी बार ग्वालाडीह निवासी विकास गोप उर्फ महाराजा गोप के साथ एक वैन में बैठी हुई देखी गयी है. सीसीटीवी फुटेज लापता युवती के परिजनों ने ही पुलिस को उपलब्ध कराया है. दहशत में जी रहा विकास गोप का परिवार : दूसरी ओर विकास गोप की पत्नी फुची देवी ने बताया गया कि अगर युवती के लापता होने के मामले में उसके पति दोषी हैं तो उसे जेल भेज दिया जाए. अगर निर्दोष हैं तो छोड़ दिया जाए. क्योंकि मेरे घर में एक मात्र मेरे पति ही कमाने वाले हैं तथा उन्हीं की कमाई से घर चलता है. आज आठ दिनों से मेरे घर में चूल्हा तक नहीं जला है. पूरा परिवार दहशत में जी रहा है. उचित जांच कर पुलिस प्रशासन हमें न्याय दिलाये. इधर, पिंड्राजोरा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विकास गोप उसे लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य बिंदु पर भी छानबीन कर रही है, ताकि युवती को बरामद किया जा सके.

डीएसपी से मिले लापता युवती के परिजन -चास.

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्वालाडीह गांव से लापता युवती के माता-पिता व परिजन सहित जन संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम महतो रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां लोगों ने बोकारो डीएसपी से मिलकर मामले की जानकारी दी और बेटी को खोजने का आग्रह किया. डीएसपी ने थाना प्रभारी को मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन करने का निर्देश दिया. मौके पर जन संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम महतो ने कहा कि पुत्री के लापता होने से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. इस तरह की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया. बच्चे घर से बाहर जाने में डर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version